Josh Brown Destructive Inning In Bbl 2023-24 Scored 140 Runs In Just 57 Balls Hit 12 Sixes

BBL 2023-24: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग 2023-24 में बीते दिन ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला खेला गया। जो भी टीम इस मैच को जीतती, वह सिडनी सिक्सर्स के साथ होने वाले खिताबी मुकाबले में हिस्सा लेती। ब्रिस्बेन ने इस मुकाबले को 54 रनों से जीतकर बिग बैश (BBL 2023-24) के फाइनल में जगह बना ली। मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनकी तरफ से जोश ब्राउन ने 140 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके जवाब में एडिलेड की टीम 160 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

ब्रिस्बेन हीट ने पहले खेलकर बनाया था विशाल स्कोर

Josh Brown
Josh Brown

रविवार 22 जनवरी को बिग बैश लीग 2023-24 (BBL 2023-24) में चैलेंजर मुकाबला खेला गया जिसके तहत ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स आमने-सामने थी। ब्रिस्बेन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए उनकी शुरुआत काफी खराब रही और उन्होंने महज 8 रनों के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। हालांकि इसके बाद दूसरे छोड़ पर खड़े जोश ब्राउन (Josh Brown) ने विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 57 गेंदों में ही 140 रन ठोक दिए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 10 छक्के जड़े। इस पारी के दम पर ब्रिस्बेन ने एडिलेड के सामने 215 रनों का लक्ष्य रखा।

यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 घोषित, विराट की जगह सरफराज हुए शामिल, तो 2 युवाओं को मिला डेब्यू का मौका

एडिलेड स्ट्राइकर्स हार के साथ टूर्नामेंट से हुई बाहर

Bbl 2023-24
Bbl 2023-24

ब्रिस्बेन हीट द्वारा बिग बैश लीग 2023-24 (BBL 2023-24) के चैलेंजर मुकाबले में मिले 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स को एक मजबूत शुरुआत की दरकार थी। हालांकि ऐसा हो न सका। टीम का स्कोर जब 86 रन था, तब उन्होंने अपने चार बल्लेबाजों को गंवा दिया था। मध्यक्रम में हैरी निएलसन (50) और थॉमस केली (41) ने टीम को संभालने की कोशिशि की मगर लक्ष्य बड़ा होने के चलते उनकी ये पारी टीम के काम न आ सकी। आखिर में पूरी टीम 19.5 ओवर में 160 रन बनाकर ढेर हो गई। उनके 6 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। ब्रिस्बेन ने 54 रनों से मुकाबला अपने नाम कर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई।

 

श्रीलंका को प्लेट में रखकर दी जीत, रोहित-कोहली समेत 8 अनुभवी खिलाड़ियों की छुट्टी, ODI-T20I के लिए लप्पू टीम इंडिया घोषित

"