Kl Rahul Captain 6 Players Of Asian Games Squad Got Chance Team India Announced For T20 Series Against Australia

Team India: भारतीय टीम इस समय आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में शिरकत करने गई है। 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह अपना अभियान शुरु करेंगे। इस टूर्नामेंट से पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान कंगारुओं के ऊपर मिली 2-1 से जीत ने उनका मनोबल काफी ऊंचा कर रखा होगा। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया घायल शेर की तरह पलटवाल कर सकते हैं। बता दें कि टीम इंडिया (Team India) इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ ही पांच टी20 मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी। इस सीरीज के कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान किया जा चुका है। वहीं अब आइए एक नजर डालें 15 सदस्यीय संभावित टीम के ऊपर।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का ऐसा रहेगा कार्यक्रम

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेने उतरेगी। इस श्रंखला के लिए शेड्युल जारी कर दिए गए हैं। पांच मैचों की श्रंखला का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला थिरुवनंतपुरम में 26 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा। दोनों के बीच सीरीज का चौथा टी20 मैच 1 दिसंबर को खेला जाएगा। तो श्रंखला का पांचवा व आखिरी मुकाबला हैदराबाद में 3 दिसंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की बंद किस्मत के खुले दरवाजे, वर्ल्ड कप 2023 में इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस, रोहित शर्मा ने दिया मौका

ऐसा होगा टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड

Team India
Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें वर्ल्ड कप के बाद 23 नवंबर से पांच टी20 मैचों की श्रंखला में टकराएंगी। टीम इंडिया (Team India) की अगर बात करें तो केएल राहुल के हाथों में टीम की कमान हो सकती है। गौरतलब है कि वह तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में टीम के कप्तान थे। वहीं इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया (Team India) में चुने गए 6 खिलाड़ियों जैसे ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह व अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया जा सकता है। आइए एक नजर डालें टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वॉड के ऊपर और देखें किन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया (Team India)

यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, साईं किशोर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा।

अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड से X में भिड़ी जेमिमा रोड्रिगेज, दोनों के बीच इस बात को लेकर छिड़ी जंग

"