Kl Rahul Made Fun Of Mumbai Indians
KL Rahul made fun of Mumbai Indians

KL Rahul: मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया, जिसे लखनऊ ने 4 विकेट से अपने नाम किया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में केवल 144/7 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मेजबान लखनऊ ने 4 गेंद और 4 विकेट शेष रहते आसानी से इसे चेस कर लिया। इस जीत के बाद एलएसजी के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) काफी खुश नजर आए। आइये जानते हैं कि उन्होंने मुकाबले के बाद क्या कुछ कहा –

मैच जीतने के बाद क्या बोले KL Rahul?

Kl Rahul
Kl Rahul

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जीतने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,

“हमारे पास अभी भी काफी बल्लेबाजी शेष थी। केपी (क्रुणाल पांड्या) और पूरन (निकोलस पूरन) अनुभवी बल्लेबाज हैं। पिच थोड़ा सूखा था, लेकिन फिर भी, अगर उन्होंने (मुंबई इंडियंस) 160 रन बनाए होते, तो यह एक टक्कर वाला मैच होता। यहां (इकाना स्टेडियम में) आने वाली टीम को विकेट से तालमेल बिठाने में समय लगता है।”

“हमारे गेंदबाजों ने उन पर दबाव बनाया और बल्लेबाजों ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। आप मैच जीतकर दो अंक प्राप्त करते हैं तो हमेशा खुश रहते हैं। मगर हमें अभी भी कुछ चीजें सही करने की जरूरत है और उम्मीद है कि हम आखिर में लय हासिल करना शुरू कर देंगे।”

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या का घमंड तोड़ने के लिए BCCI ने उठाया बड़ा कदम, उपकप्तानी से हटाकर इस खिलाड़ी को सौपेंगे जिम्मेदारी

मयंक यादव की फिटनेस पर दिया KL Rahul ने अपडेट

Kl Rahul
Kl Rahul

मयंक यादव को लेकर केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, “मैंने अभी उनसे बात नहीं की है। उनकी बाजू में हल्का दर्द था और पहली गेंद फेंकने के बाद उन्होंने कहा कि थोड़ा दर्द है। मैंने सोचा कि जोखिम लेने की कोई जरूरत नहीं है, वह अभी भी एक युवा लड़का है। उनके पास सिर्फ गति नहीं है। आज के मैच में उन्होंने दिखाया कि उनके पास 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने के अलावा भी काफी कौशल हैं। वह जितना अधिक खेलेगा, उतना अधिक सीखेगा कि कब क्या करना है। फिलहाल, हमने उसे पूरी छूट दे दी है कि वह आनंद ले और जो चाहे गेंदबाजी करे।”

ऐसा रहा मुकाबले का हाल

Kl Rahul
Kl Rahul

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। मुंबई के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। तीसरे ओवर तक उन्हें रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के रूप में 2 बड़े झटके लग चुके थे, जिससे वे आखिरी तक नहीं उबर पाए। मेहमान टीम के लिए नेहल वढेरा ने 46 (41) रन की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा ईशान किशन ने 32 (36) और आखिर में टिम डेविड ने 35 (18) रन बनाकर मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

मुंबई से मिले 145 रन के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई। सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए। मगर इसके बाद कप्तान केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 58 रन की महतपूर्ण साझेदारी हुई, जिसमें पूरा मैच पलट दिया। स्टोइनिस ने 62 (45) राहुल ने 28 (22) , दीपक हूडा ने 18 (18) और निकोलस पूरन ने 14 (14) रन की अहम पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में योगदान दिया।

यह भी पढ़ें : अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को मिली हार, तो इन 2 खिलाड़ियों का टीम इंडिया से परमानेंट कटेगा पत्ता

"