Lucknow Owner Angry At Kl Rahul After Lsg-Vs-Srh-Ipl-2024-Shameful Defeat, Video Goes Viral

KL Rahul : इंडियन प्रमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 8 मई को भिड़त हुई। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में लखनऊ को 10 विकेट से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने सिर्फ 58 गेंदों में 166 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं, शर्मनाक हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक और कप्तान केएल (KL Rahul) के बीच तीखी बहस देखने को मिली। जिसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हैदराबाद के आगे KL Rahul की सेना हुई बेबस

Lucknow Owner Angry At Kl Rahul After Lsg-Vs-Srh-Ipl-2024-Shameful Defeat, Video Goes Viral

राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केएल राहुल की टीम की शुरूआत शानदार रही। लेकिन कप्तान के आउट होने के बाद 2 विकेट तेजी से गिरे और एलएसजी की पारी लड़खड़ा गई। इसके बीद चौथे नंबर पर बैंटिग करने आए कुर्णाल पांड्या ने तेजी से रन बनाने शुरू किए। निकोलस पूरन और आयुष बडोनी की मदद से लखनऊ की टीम गिरते -पड़ते 20 ओवर में सिर्फ 165 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं, हैदराबाद की और से अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए क्रीज पर टीके रहे और लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरएच को एकतरफा जीत दिला दी।

“उन्हें रोकना नामुमकिन…” अभिषेक हेड की तूफानी बल्लेबाज़ी देखकर उड़ गए केएल राहुल के होश, मैच के बाद दिया ऐसा बयान

KL Rahul की लखनऊ के मालिक से हुई बहस

Lucknow Owner Angry At Kl Rahul After Lsg-Vs-Srh-Ipl-2024-Shameful Defeat, Video Goes Viral
Lucknow Owner Angry At Kl Rahul After Lsg-Vs-Srh-Ipl-2024-Shameful Defeat, Video Goes Viral

शर्मनाक हार के बाद केएल राहुल काफी दुखी निराश नजर आए। मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के माल‍िक संजीव गोयनका के आगे भी उनकी बोलती बंद हो गई। दरअसल, सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लखनऊ के मालिक केएल राहुल (KL Rahul) को काफी डांटते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, कमेंटटर आंखों के सामने ये नजारा देखने के बाद बोलने से चूके नहीं और कह पड़े की, टीम में ऐसी बातें बाद में ड्रेसिंग रूम में भी कहीं जा सकती है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस भारतीय खिलाड़ी के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं। यूजर्स वीडियो पर तरह -तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई लखनऊ के मालिक को भला बुरा बोल रहा है तो कोई अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की तारीफ में कसीदें पढ़ रहा है।

ये भी पढ़े: IPL 2024 Point Table: लखनऊ को रौंदकर हैदराबाद ने भरी हुंकार, CSK – DC समेत कई टीमों के लिए जटिल हुई प्लेऑफ की समीकरण

"