Mayank-Agarwal-Will-Be-The-Captain-Of-Karnatka-Team-In-Ranji-Trophy

Mayank Agarwal: टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका दौरे पर है. टी20 और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब टीम टेस्ट मैच खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है. लेकिन अनुभवी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है. इस दौरे पर उन्हें टेस्ट सीरीज में जगह नहीं दी गई है. मयंक लगातार टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन अब सीधे उन्हें टीम की कप्तानी दे दी गई है.

Mayank Agarwal करेंगे कप्तानी

Mayank Agarwal

दरअसल मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को आगामी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के लिए कर्नाटक की कमान सौंपी गई है. 2022-23 के घरेलू सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. उन्होंने नौ मैचों में 82.50 की औसत से 990 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और छह अर्धशतक निकले. कर्नाटक की टीम आगामी सीजन की शुरुआत हुबली में पंजाब के खिलाफ करेगी. आर समर्थ की जगह बल्लेबाज निकिन जोस टीम के उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।

मुंबई इंडियंस का इस बड़ी गलती की वजह से हराना हुआ तय, IPL 2024 में एक मैच भी नहीं जीता सकेंगे हार्दिक पांड्या

Team India के लिए ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला

Mayank Agarwal

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो दोहरे शतक, चार शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने पांच वनडे मैच भी खेले हैं जिनमें उन्होंने सिर्फ 86 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल मार्च में खेला था.

कर्नाटक की टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), रवि कुमार समर्थ, देवदत्त पडिक्कल, निकिन जोस (उपकप्तान), मनीष पांडे, शुभांग हेगड़े, शरथ श्रीनिवास (विकेटकीपर), वैसाख विजय कुमार, वासुकी कौशिक, विदवथ कावेरप्पा, के शशिकुमार, सुजय सातेरी (विकेटकीपर), डी निश्चल, एम वेंकटेश, किशन एस बेदारे और एसी रोहित कुमार।

यह भी पढ़ें: करीब 500 दिन बाद शिखर धवन को आया टीम इंडिया से बुलावा, जनवरी में इस टीम के खिलाफ खेलेंगे सीरीज

"