Mohammad Siraj Will Get Married On This Day After England Test Series

Mohammed Siraj: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इन दिनों इंग्लैंड के खिलाड़ी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। वे हैदराबाद में खेले गए श्रृंखला के पहले मुकाबले में कमाल नहीं दिखा पाए। इसके बाद विशाखापत्तन में खेले गए दूसरे टेस्ट से उन्हें ब्रेक दिया गया। इस ब्रेक का सिराज को फायदा हुआ और राजकोट (Rajkot) में खेल गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट हासिल कर लिए।

अब इसी बीच सिराज की निजी ज़िंदगी से जुडी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। टीम इंडिया (Team India) का यह धाकड़ खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खत्म होने के बाद निकाह कर सकता है।

इस दिन निकाह करेंगे Mohammed Siraj

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

गौरतलब है कि सिराज अब 29 साल के हो चुके हैं। ऐसे में यह उनके लिए शादी करने का सही समय है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में, जबकि पांचवां और आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है। इसके बाद आईपीएल 2024 खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले खिलाड़ियों को कुछ दिनों का ब्रेक भी दिया जाएगा और इसी दौरान सिराज अपनी मंगेतर से निकाह कर सकते हैं।

आपको बता दें कि सिराज अपनी होने वाली पत्नी का ज़िक्र सबसे सामने कर चुके हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि पिता से दूर होने के बाद उनकी होने वाली पत्नी ने उनको काफी साहस दिया था। इतना ही नहीं सिराज ने बताया था कि उनकी सगाई हो चुकी है और वे जल्द ही शादी करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: WATCH: ‘अपना वो लगेगा…’, विराट कोहली की भविष्यवाणी हुई सच, सच में अश्लील बातें करते हैं रोहित शर्मा

ऐसा रहा है Mohammed Siraj का करियर

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने रणजी ट्रॉफी 2017 में हैदराबाद के लिए 9 मैचों में 41 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2.20 करोड़ में खरीद कर आईपीएल में एंट्री दिलाई। हालांकि, बाद में वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खेमे में शामिल हो गए।

टीम इंडिया के लिए सिराज के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 25 टेस्ट मैचों में 28.76 की औसत से 72 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 3 बार फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया है। इसके अलावा 41 टेस्ट मैचों में उन्होंने 68 विकेट और 10 टी20 मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें: BCCI ने टीम इंडिया से किया बाहर, तो ईशान किशन के बदले तेवर, क्रिकेट छोड़ करने लगे ये नौकरी 

"