Mujeeb Ur Rahman May Be Out Of Ipl 2024

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां जोरों पर हैं. आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction 2024) खत्म होने के बाद सभी टीमें अपना अपना प्लान तैयार कर रही है. इस ऑक्शन में मिचेल स्टार्क और पैट कम्मिंस सबसे महंगे बिकने वाली खिलाडी बने हैं. इस दौरान अफ़ग़ानिस्तान के एक खिलाड़ी को करोड़ों की बोली में लगी. लेकिन सीजन शुरू होने से पहले उस फ्रेंचाइजी बड़ा झटका लग गया है. दरअसल इस खिलाड़ी को अब आगामी आईपीएल के लिए बाहर होना पड़ सकता है.

IPL 2024 से बहार होगा ये खिलाड़ी

Mujeeb Ur Rahman

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है. इस लीग में कई देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस लीग में अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान (Mujeeb ur Rahman) भी खेल रहे हैं. मुजीब उर मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के लिए खेल रहेहैं. लेकिन अब उन्हें इस लीग से बाहर कर दिया गया है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने मुजीबुर रहमान की एनओसी जारी नहीं की है. इसके बाद मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर कर दिया है. आपको बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अफगानी खिलाड़ियों के बाहर खेलने पर नाराजगी जताई थी. अब ऐसे में तीन खिलाड़ियों के आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेलने की संभावना कम है.

एमएस धोनी ने 2024 के पहले ही दिन किया संन्यास का ऐलान!, इस खिलाड़ी को सौंपी CSK की जिम्मेदारी

IPL 2024 मिस कर सकते हैं ये खिलाड़ी

Afghanistan Cricket Team

किसी भी खिलाड़ी को विदेशी लीग में खेलने के लिए उसे अपने नेशनल टीम मैनेजमेंट से एनओसी लेनी पड़ती है. लेकिन अब मुजीब उर रहमान , नवीन उल हक और फजलहक फारूकी ने विदेश में जाकर लीग खेलने में अपनी रूचि दिखाई तो अफगान बोर्ड ने इन तीनों खिलाडियों को एनओसी देने से मना कर दिया। ये बात मेलबर्न रेनेगेड्स टीम मैनेजमेंट को पता चलने के बाद उन्होंने मुजीब को टीम से बाहर कर दिया। अब ऐसे में ये भी संभावना जताई जा रही है की ये तीनों खिलाड़ी अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) नहीं खेल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: साल 2024 में घोड़ी चढ़ जायेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, एक तो सचिन की बेटी को बनाएगा अपनी दुल्हन

"