Names Of These 3 Batsmen Finalized For T20 World Cup 2024
Names of these 3 batsmen finalized for T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति इन दिनों बड़ी चुनौती से गुजर रही है। आईपीएल 2024 में सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा प्लेयर भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए 15 खिलाड़ियों का चुनाव करना काफी कठिन नजर आ रहा है।

कई क्रिकेट पंडित और पूर्व दिग्गजों ने भी अपनी-अपनी संभावित स्क्वाड और प्लेइंग इलेवन का चुनाव कर रहे हैं, लेकिन उनमें भी कोई न कोई खामी दिखाई पड़ रही है। हालांकि, सभी की संभावित टीम में एक चीज कॉमन है और वो है टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर।

इन 3 खिलाड़ियों की जगह है पक्की

Team India
Team India

दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने तर्क के साथ बताया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाज कौन होने चाहिए। उन्होंने पहले खिलाड़ी के रूप में रोहित शर्मा को चुना है, क्योंकि वे फॉर्म में होने के साथ टीम के कप्तान भी हैं।

इसके बाद इरफ़ान से दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में यशस्वी जायसवाल को चुना है। उनका मानना है कि अगर जायसवाल ने मुंबई के खिलाफ शतकीय पारी नहीं खेली होती, तब भी उन्हें टीम का हिस्सा होना चाहिए था, क्योंकि वे आईपीएल से पहले टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन दिखा रहे थे।

यह भी पढ़ें: रोहित नहीं खुद हार्दिक पांड्या है मुंबई की हालत के जिम्मेदार, इन 3 बड़ी गलतियों की वजह से कर रहे हैं बंटाधार 

नंबर 3 पर इस दिग्गज को मिलेगा मौका

Virat Kohli
Virat Kohli

इरफ़ान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को चुना है, जो पिछले एक दशक से भी अधिक समय से इस पोजीशन पर बैटिंग कर रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि विराट की टीम में जगह या उनके स्ट्राइक रेट को लेकर कोई सवाल नहीं होना चाहिए।

इरफ़ान ने कहा कि कोहली का टी20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट 138+ है, जो क्रिस गेल से भी बेहतर है। इसके अलावा उनका औसत भी 51 से अधिक है। इतना ही नहीं विराट कोहली का आईपीएल 2024 में स्ट्राइक रेट 150 से अधिक है।

T20 World Cup 2024 में भारत की संभावित प्लेइंग XI –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज/अर्शदीप सिंह।

T20 World Cup 2024 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: ‘ये सबसे घटिया चीज…. विराट कोहली के विकेट पर नहीं थम रहा विवाद, अंपायर और हर्षित राणा पर फूटा मोहम्मद कैफ का गुस्सा

"