Navdeep-Saini-Can-Replace-Kuldeep-Yadav-In-Team-India-In-The-Test-Series-Against-South-Africa

Team India: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) अभी भी 2-1 से आगे है. इसके बाद टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी जहां वे सभी फॉर्मेट में क्रिकेट खेलेंगे। इस सीरीज के लिए अभी टीम की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह इस तेज गेंदबाज को टीम में मौका दिया जा सकता है. इस तेज गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है.

टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी को Team India में मिलेगा मौका

Navdeep Saini

टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं. इन दोनों मैचों में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को आराम दिया जा सकता है. चयनकर्ता उन्हें आराम देकर तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को मौका दे सकते हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि साउथ अफ्रीका की पिच अपनी तेज गति के लिए जानी जाती है. ऐसे में टीम कम से कम चार गेंदबाजों के साथ मैच में उतरना चाहेगी. तेज पिच के कारण स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल पाएगी. स्पिन गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया के पास पहले से ही रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मौजूद हैं. इसलिए टीम दो स्पिनरों के साथ नहीं उतरना चाहेगी.

रेड बॉल क्रिकेट में शानदार हैं आंकड़ें

Navdeep Saini

नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक ज्यादा क्रिकेट खेलने का मौका मिला है. उन्होंने भारत के लिए अब तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 43 की औसत से सिर्फ चार विकेट लिए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 62 मैचों में 29.00 की बेहतरीन औसत से 175 विकेट लिए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 65 मैचों में 93 विकेट लिए हैं. रेड बॉल क्रिकेट में उनके आंकड़ें बहुत प्रभावशाली हैं। और शायद इसीलिए चयनकर्ता उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच BCCI ने किया नए हेड कोच का ऐलान, 33 शतक लगाने वाले गुमनाम दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

4 ओवर में 68 रन.. प्रसिद्ध कृष्णा बने टीम इंडिया की हार का कारण, अब चौथे टी20 में ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस, ले चुका है 117 विकेट 

"