Nz-Vs-Pak-New-Zealand-Gave-A-Crushing-Defeat-To-Pakistan-By-7-Wickets-In-The-Fourth-T20

NZ vs PAK: पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड दौरा किसी बुरे सपने की तरह साबित हो रहा है। आज यानि 19 जनवरी को क्राइस्टचर्च में खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भी शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके साथ ही मेजबान न्यूजीलैंड को श्रृंखला में 4 – 0 की बढ़त मिल गई है।

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158/5 स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य को कीवी टीम ने केवल 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप के बीच 139 रन की अटूट मैच जिताऊ साझेदारी हुई। आइये आपको इस मुकाबले की पूरी रिपोर्ट देते हैं।

NZ vs PAK: बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए पाकिस्तानी बल्लेबाज

Nz Vs Pak
Nz Vs Pak

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तानी टीम को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। पूरी सीरीज की तरह पाकिस्तानी बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन यहां भी जारी रहा। वे निर्धारित 20 ओवरों में केवल 158 रन ही बना सके। टीम के लिए केवल मोहम्मद रिजवान ने 90 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 63 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से यह इनिंग खेली।

रिजवान के अलावा केवल मोहम्मद नवाज़ (21), बाबर आज़म (19) और इफ्तिखार अहमद (10) दहाई का आंकड़ा छू पाए। वहीं रिजवान की पारी भी काफी स्लो रही, जिसके चलते टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। दूसरी तरह न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 – 2 विकेट झटके, जबकि एडम मिलने को भी एक सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: 18 चौके- 5 छक्के.., विराट कोहली के दोस्त ने अंग्रेजों का बनाया कोरमा, उन्हीं के खिलाफ बैजबॉल अंदाज में ठोका तूफानी शतक

NZ vs PAK: डैरिल और फिलिप ने खेली मैच जिताऊ पारी

Nz Vs Pak
Nz Vs Pak

159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई। उन्होंने कप्तान शाहीन शाह अफरीदी के पहले ही ओवर में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गवां दिया। तीसरे नंबर पर विल यंग भी केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। कीवी टीम का स्कोर 20/3 हो गया।

मगर इसके बाद डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप ने शानदार पार्टनरशिप करके अपने टीम को श्रृंखला की चौथी जीत दिला दी। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 93 गेंदों में 139* रन की साझेदारी हुई। डैरिल ने 44 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। वहीं, फिलिप ने 52 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की सहायता से 70 रन जड़े।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के परिवार में पसरा दुखों का मातम, बेटी सारा के लिए पुलिस में दर्ज हुई FIR, शुभमन का भी बढ़ा पारा

"