Pakistan Director Mohammad Hafeez Reached The Airport Late And Was Not Allowed To Board The Plane

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे पर गई हुई है, जहाँ उन्हें श्रृंखला के शुरूआती दो मैचों में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी के प्रसिद्ध सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा।

हालांकि, इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर पाकिस्तानियों को जलील होना पड़ा है। पाकिस्तानी के खिलाड़ी दिसंबर में जब पहली बार ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे तो उनसे उनका सामने खुद उठवाया गया था, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था। अब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के डायरेक्टर का भी माखौल उड़ाया गया है।

ऑस्ट्रेलिया में Pakistan Cricket Team की फिर हुई किरकिरी

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मोहम्मद हफीज़ (Mohammad Hafeez) पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के डायरेक्टर और टीम के अंतरिम कोच की भूमिका निभा रहे। मगर उन्हें तीसरे के लिए सिडनी रवाना होने वाली फ्लाइट पर बैठने की इजाजत नहीं दी गई। इसके चलते हफीज टीम के साथ सिडनी नहीं पहुंच सके।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार हफीज़ अपनी वाइफ के साथ सिडनी जाने के लिए मेलबर्न एयरपोर्ट पर देर से पहुंचे थे, जिसके चलते स्टाफ ने उन्हें फ्लाइट पर चढ़ने से रोक दिया। हालांकि कुछ देर बाद हफीज़ अपनी पत्नी के साथ दूसरी फ्लाइट लेकर सिडनी पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी ने 2024 के पहले ही दिन किया संन्यास का ऐलान!, इस खिलाड़ी को सौंपी CSK की जिम्मेदारी

आखिरी टेस्ट में सम्मान बचाना चाहेगी पाकिस्तानी टीम

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले दो मुकाबलों में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान को 360 रनों से करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला गया, जिसे मेजबानों ने 79 रनों से अपने नाम किया।

इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और टीम के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आज़म के लिए भी यह दौरे अच्छा साबित नहीं हुआ है। वे चारों पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए। वहीं, संभावना जताई जा रही है कि तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीम के प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने नही लिया ODI से संन्यास, इस वनडे टूर्नामेंट में खेलेंगे, खुद किया कंफर्म

"