Pakistani-Fast-Bowler-Haris-Rauf-Will-Play-In-Big-Bash-League

Haris Rauf : पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए अभी कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है,पहले बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में बहुत खराब प्रदर्शन रहा जिसके बाद बाबर आजम ने तीनों ही फॉर्मेट से पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ दिया। उसके बाद पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से खेलने से मन कर दिया लेकिन अब वह एक विदेशी लीग में खेलने के लिए तैयार हो गए है।

इस विदेशी लीग में खेलेंगे Haris Rauf

Haris Rauf
Haris Rauf

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले फिटनेस और वर्कलोड को लेकर अपना नाम वापस लिया था,जबकी वह अब ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग में खेलने के लिए तैयार हो गए है और इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हे एनओसी भी दे दिया है।

हालांकि कुछ दिन पहले पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता ने ऐसा कहा था की जो भी खिलाड़ी पाकिस्तान टीम को प्राथमिकता नहीं देगा उस खिलाड़ी को हम भविष्य के प्लान में शामिल नहीं करेंगे। ऐसे में इस बात की आशंका जताई जा रही थी की हारिस रउफ (Haris Rauf) को पीसीबी इतनी आसानी से एनओसी नहीं देगी।

यह भी पढ़े,,IPL 2024 नीलामी में इस खिलाड़ी पर होगी करोड़ों की बारिश, टूट जाएगा सैम करन का रिकॉर्ड, लगेगी मुंह मांगी बोली

हारिस रउफ के साथ यह खिलाड़ी भी खेलेंगे बिग बैश

Haris Rauf
Haris Rauf

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बिग बैश लीग खेलने के लिए  एनओसी प्रदान कर दिया है। अब वह 28 दिसंबर तक बिग बैश लीग 2023-24 (Big Bash League) में खेल सकेंगे,उनके साथ-साथ पीसीबी ने ओसामा मीर और युवा तेज गेंदबाज जमान खान को भी एनओसी दे दिया है। आपकी जानकारी के लिए बताया दें ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश टी20 लीग के नए सीजन की शुरुआत 7 दिसंबर से होने जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से अपना नाम वापस लेने पर पीसीबी के सेंट्रल कान्ट्रैक्ट में शामिल तेज गेंदबाज हारिस रउफ को कारण बताओ नोटिस जरूर जारी किया गया था लेकिन बाद में पीसीबी द्वारा उन्हे बिग बैश लीग खेलने की अनुमति मिल गई है।

यह भी पढ़े,,चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित टीम, केएल राहुल कप्तान, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा को मिला बड़ा मौका

"