Pat Cummins Gave A Big Statement After The Thrilling Win Against Rajasthan
Pat Cummins gave a big statement after the thrilling win against Rajasthan

Pat Cummins: गुरुवार को आईपीएल 2024 का एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेले गए मैच को मेजबान हैदराबाद ने महज 1 रन से अपने नाम कर लिया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 201/3 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 200/7 रन ही बना सकी।

यह गुलाबी जर्सी वाली टीम की इस सीजन सिर्फ दूसरी हार है। वहीं, इस जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) काफी खुश थे और उन्होंने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।

मैच जीतने के बाद क्या बोले Pat Cummins?

Pat Cummins
Pat Cummins

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 1 रन से मिली रोमांचक जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,

“काफी अच्छा लग रहा है, काफी शानदार मुकाबला था। यह टी20 क्रिकेट है, कुछ भी हो सकता है, भुवी ने आखिरी गेंद पर हमें जीत दिलाई। आप बीच में कुछ विकेट लेने की कोशिश करते हैं। टी नटराजन अच्छे यॉर्कर गेंदबाज हैं, सौभाग्य से हमें कुछ विकेट मिल भी गए।”

नितीश कुमार की तारीफ करते हुए कमिंस ने आगे कहा, “यहां हमने कुछ मैच खेल लिए हैं, लग रहा था कि 200 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। नीतीश ने परिस्थितियों को बहुत अच्छी तरह से पढ़ा। वह बेहतरीन खिलाड़ी है। फील्डिंग में शानदार है और गेंद के साथ भी कुछ ओवर निकल कर देता है।”

यह भी पढ़ें : ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए PCB ने ऐलान किया भारत का शेड्यूल, पाकिस्तान के इस ग्राउंड पर टीम इंडिया खेलेगी सभी मैच!

ऐसा रहा मैच का हाल

Sunrisers Hyderabad
Sunrisers Hyderabad

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 201 रन का बड़ा स्कोर बनाया। टीम के लिए सबसे अधिक रन नितीश रेड्डी ने बनाए। उन्होंने 42 गेंदों पर 3 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 76* रन की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा ट्रैविस हेड (58) और हेनरिक क्लासेन (42*) ने भी शानदार पारियां खेलीं।

वहीं, हैदराबाद से मिली 202 रन के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने ख़राब शुरुआत के बावजूद 15 ओवर में 157/3 रन बना लिए थे। मगर इसके बाद मेहमान टीम की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। हैदराबाद के तेज गेंदबाज ने टाइट गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को एक – एक रन का मोहताज कर दिया।

आखिरी ओवर तक चला रोमांचक मुकाबला

Srh Vs Rr
Srh Vs Rr

राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। यह ओवर भुवनेश्वर कुमार डाल रहे थे। पहली गेंद पर आर अश्विन ने रोवमैन पॉवेल को स्ट्राइक दी। दूसरी गेंद पर 2 रन आए। तीसरे गेंद पर पॉवेल ने फाइन लेग की दिशा में शानदार चौका जड़ा।

अब राजस्थान को 3 गेंदों पर महज 6 रन चाहिए थे। अगली 2 गेंदों पर पॉवेल ने दो डबल लिए, जिसके बाद मैच की आखिरी गेंद पर उन्हें जीत के लिए 2 रनों की आवश्यकता थी। मगर भुवी ने इस गेंद पर पॉवेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और अपनी टीम को 1 रन से रोमांचक जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें : VIDEO: लौट आए विटेंज भुवनेश्वर कुमार, एक ही ओवर में उड़ा दी जोस बटलर और संजू सैमसन की गिल्लियां

"