Pcb Will Organize Psl Along With Ipl In The Next Edition, This Is The Big Reason

IPL : भारत में बीसीसीआई द्वारा आयोजित की जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल को दुनियाँ की सबसे बड़ी टी20 लीग कहा जाता है। भारत में आईपीएल की तरक्की देखने के बाद हर देशों ने अपनी-अपनी टी20 लीग की शुरुआत की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने टी20 लीग पीएसएल का आयोजन भी शुरू किया था,हालांकि पाकिस्तान की पीएसएल (PSL) समेत विश्व की कोई भी टी20 लीग अब तक आईपीएल (IPL) का मुकाबला नहीं कर पाई है। अब पाकिस्तान अगले सीजन में आईपीएल के साथ सीधा मुकाबला करने की तैयारी कर रहा है।

IPL से मुकाबला करने की तैयारी कर रहा है पाकिस्तान

Ipl
Ipl

हर साल भारत में बीसीसीआई (BCCi) मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर मई के अंत तक आईपीएल (IPL) का आयोजन करती है। दुनियां की सबसे बड़ी टी20 लीग में खेलने की इच्छा हर बड़े खिलाड़ी की होती है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा आयोजित की जाने वाली पीएसएल को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है।

खबरों के मुताबिक पीएसएल (PSL) का अगला सीजन अप्रैल-मई के महीने में किया जाएगा,जिस समय भारत में आईपीएल खेला जाता है। ऐसे में पीएसएल का सीधा मुकाबला में आईपीएल से होगा। पीएसएल के शेड्यूल में बदलाव होने की एक बड़ी वजह बताई जा रही है। जिसके बारें में आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है।

यह भी पढ़ें ; “उसे बैट पकड़ना तो आता नहीं..”, BCCI सचिव जय शाह के खिलाफ इस दिग्गज ने उगला जहर, विवादित बयान देकर मचाई सनसनी

इस वजह से IPL के साथ खेला जाएगा पीएसएल

Ipl 2024
Ipl 2024

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)  पीएसएल 2025 (PSL 2025) को अप्रैल और मई महीने में आयोजित करने की योजना बना रही है। इसका कारण अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाने वाला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है। जो फरवरी 2025 में प्रस्तावित है,ऐसे में पीएसएल के अगले संस्करण को फरवरी 2025 में आयोजित नहीं किया जा सकता है। कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों का यह मानना है की आईपीएल और पीएसएल के एक साथ आयोजित होने के चलते पीएसएल को बड़ा घाटा हो सकता है।

क्योंकि दोनों लिगों में भाग लेने वाले खिलाड़ी आईपीएल को प्राथमिकता दे सकते है। अक्सर पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस पाकिस्तान में खेली जाने वाली इस टी20 लीग की इंडियन प्रीमियर लीग के साथ तुलना करते हुए दिखाई देते है लेकिन आईपीएल की तुलना में पीएसएल कहीं भी नजर नहीं आता है।

यह भी पढ़ें :  IPL 2024 Point Table: प्लेऑफ की रेस में RCB की एंट्री, गुजरात को रौंदकर लगाई बड़ी छलांग, देखिए पूरी अंक तालिका

"