Quinton De Kock And Sasha Hurly'S Love Story
Quinton de Kock and Sasha Hurly's love story

Quinton de Kock: इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Gaints) के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) अपनी बल्लेबाजी को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। वे अक्सर मैदान पर अपनी धमाकेदार पारियों के चलते फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। मगर क्विंटन की पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प है। उन्हें मैच के दौरान एक चीयरलीडर से पहली ही नजर में प्यार हो गया और फिर उन्होंने उसे ही अपना जीवनसाथी चुनने का फैसला किया। आइये आपको डिकॉक की लव स्टोरी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

मैच के दौरान हुई थी आंखे दो चार

Quinton De Kock And Sasha Hurly
Quinton De Kock And Sasha Hurly

क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) और उनकी पत्नी साशा हर्ली की लव स्टोरी काफी फ़िल्मी है। डिकॉक की मुलाकात साशा से साल 2012 में चैंपियंस लीग के दौरान हुई थी। तब हाईवेल्ड लॉयन्स की तरफ से मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में डिकॉक बतौर खिलाड़ी खेल रहे थे, जबकि साशा उस मैच में चीयरलीडर थीं।

इस मैच में डिकॉक ने 51 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। मैच खत्म होने के बाद साशा जब क्विंटन डिकॉक को बधाई देने पहुंची, तो डिकॉक को पहली ही नजर में उनसे प्यार हो गया। हालांकि, तब वे कुछ कह नहीं पाए।

यह भी पढ़ें: ‘ये सबसे घटिया चीज…. विराट कोहली के विकेट पर नहीं थम रहा विवाद, अंपायर और हर्षित राणा पर फूटा मोहम्मद कैफ का गुस्सा

फेसबुक के जरिए परवान चढ़ा प्यार

Quinton De Kock
Quinton De Kock

क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) सामने ने साशा हर्ली से बात नहीं कर पाए थे। ऐसे में उन्होंने फेसबुक के जरिए नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश की और इसमें वे सफल भी हुए। दोनों ने 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर 2016 में शादी के बंधन में बंध गए। पिछले सात साल से ये दोनों कपल एक-दूसरे के साथ काफी खुश आता है ।

डिकॉक और साशा को जनवरी 2022 में एक बेटी भी हुई, जिसका नाम उन्होंने किआरा रखा। दोनों मां – बेटी अक्सर लखनऊ सुपर जाइंट्स के मैच के दौरान स्टैंड्स में डिकॉक का समर्थन करते हुए नजर आते हैं।

ऐसा रहा है करियर

Quinton De Kock Lsg
Quinton De Kock Lsg

31 साल के क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स से पहले दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में खेले 103 मैचों में 32.32 की औसत से 3135 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 23 अर्धशतक भी निकले हैं।

आईपीएल 2024 में डिकॉक ने अब तक खेले 7 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 228 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 32.57 और स्ट्राइक रेट 136.53 रहा।

यह भी पढ़ें: रोहित नहीं खुद हार्दिक पांड्या है मुंबई की हालत के जिम्मेदार, इन 3 बड़ी गलतियों की वजह से कर रहे हैं बंटाधार 

"