R Ashwin Was Penalized 5 Runs By Umpire For Running On The Prohibited Area Of Wicket

R Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट अब दिलचस्प मोड़ पर आता हुआ नजर आ रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। दूसरे दिन का खेल चल रहा है। लंच तक भारतीय टीम ने 113 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 388 रन बना लिए थे। क्रीज पर ऑलराउंडर आर अश्विन (R Ashwin) 25 और अपना पहला मैच खेल रहे ध्रुव जुरेल 31 रन बनाकर नाबाद थे। पहले सत्र के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। दरअसल अश्विन की एक हरकत के चलते अंपायर ने भारतीय टीम के ऊपर पेनल्टी लगा दी। क्या है पूरा मामला, आइए विस्तार से जानते हैं।

R Ashwin के चलते टीम इंडिया ऊपर लगी पेनल्टी

R Ashwin-Umpire
R Ashwin-Umpire

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम इस समय अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। हालांकि लंच से ठीक पहले मैदान पर एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं बटोरी। अंपायर ने भारतीय टीम के ऊपर 5 रनों की पेनल्टी लगा दी। दरअसल अश्विन एक रन लेने के दौरान पिच के निषिद्ध क्षेत्र की तरफ चले गए थे। पहले दिन रवींद्र जडेजा ने भी कुछ ऐसा ही किया था, जिसके बाद ऑनफील्ड अंपायर ने चेतावनी दी थी। दूसरी बार ऐसा होते ही उन्होंने इंग्लैंड को 5 रनों का फायदा पहुंचा दिया। यानि वह पहली पारी में 5 रनों के स्कोर के साथ खेलने उतरेंगे। इसपर अश्विन अंपायर के साथ काफी बहस भी करते नजर आए। आईसीसी को अगर यह नियमों का उल्लंघन लगा तो वह अश्विन पर जुर्माने के साथ बैन भी लगा सकता है।

यह भी पढ़ें: ये हैं WWE के 5 ऐसे खिलाड़ी, जो दूसरे खेलों में भी हैं माहिर, कोई खेलता है फुटबॉल, तो क्रिकेट का है बादशाह

तीसरे टेस्ट की पहली पारी में बड़े स्कोर की तरफ टीम इंडिया

Ind Vs Eng 3Rd Test
Ind Vs Eng 3Rd Test

गुजरात के राजकोट में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत तीसरे टेस्ट में भारत और इंग्लैंड का आमना-सामना हुआ है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। कप्तान रोहित शर्मा (131), रवींद्र जडेजा (112) और सरफराज खान (62) ने बेहतरीन पारियां खेलकर मेजबान टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक आर अश्विन (R Ashwin) (25) और ध्रुव जुरेल (31) क्रीज पर बने हुए थे। भारतीय टीम का स्कोर 7 388 रन है और उनके हाथों में 3 विकेट शेष है। फिलहाल वह पहली पारी में बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है।

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"