Rahmanullah Gurbaz Gave Credit To Virat Kohli After The Win Against England

Rahmanullah Gurbaz: कल यानि 15 अक्टूबर 2023 रविवार को इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) की क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 13वां मैच खेला गया। इस मैच में बहुत बड़ा उलट फेर हुआ और अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को न सिर्फ हराया, बल्कि 69 रनों से करारी शिकस्त भी दी है। इस हार के बाद अफगानिस्तान की और से बेहतरीन पारी खेलने वाले  क्रिकेटर रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने भारतीय टीम के किंग विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ में बड़े-बड़े कसीदे भी पढे।

Rahmanullah Gurbaz ने विराट को दिया अपनी पारी का श्रेय

Rahmanullah Gurbaz
Rahmanullah Gurbaz

अफगानिस्तान के इस्लामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने कल के मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की और अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन भी बनाएं। उन्होंने इसी के साथ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की खूब तारीफ की। असल में मैच में उन्होंने विराट कोहली स्टाइल में ही बल्लेबाजी की थी और वह उन्हें अपना इंस्पिरेशन भी मानते हैं। आपको बताते चलें कि स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ में कहा कि,

‘विराट कोहली दुनिया के हर नए युवा क्रिकेटर के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। सभी खिलाड़ी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उन्होंने मुझे भी गेम प्लान करना, एक पारी कैसे बनाएं, वह ओर बड़े रन कैसे बनाएं, यह भी इन सभी चीजों में बहुत मदद की है, मैं उनका आभारी भी हूं।’

मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने कुटे रन

Rahmanullah Gurbaz
Rahmanullah Gurbaz

कल खेले गए वर्ल्ड कप के बड़े मैच में इंग्लैंड की जीत काफी जरूरी थी। लेकिन इंग्लैंड यह मैच नहीं जीत पाई। जिसका सबसे बड़ा रोड़ा बने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़। जिन्होंने बतौर ओपनर मात्र 57 बॉल में 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 से ऊपर का रहा था और उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और चार छक्के भी जड़े। हालांकि वह बाद में रन आउट हो गए, उन्हें कोई अंग्रेज गेंदबाज आउट नहीं कर सका। उन्होंने अपनी इस पारी का श्रय विराट कोहली (Virat Kohli) को दिया।

गौरतलाप है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के इस फैन के आउट होने के बाद भी अफगानिस्तान की पारी ज्यादा लड़खड़ाई नहीं और टीम के अन्य खिलाड़ियों ने जैसे तैसे स्कोर को 300 के करीब पहुंचा दिया। लेकिन आखिर में 50 ओवर की पांचवीं गेंद तक 284 रनों पर अफगानिस्तान ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पूरे 41 ओवर भी नहीं खेल सकी और मात्र 215 रनों पर ऑल आउट होकर यह मैच गंवा दिया। इस हार के बाद इंग्लैंड को अंक तालिका में नुकसान भी हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें:- रन आउट होने के बाद गुरबाज ने खोया आपा, पहले चीखे-चिल्लाए, फिर बाउंड्री पर दे मारा बल्ला, VIDEO हुआ वायरल

वर्ल्ड कप में शुभमन गिल से बेहतर था ये ओपनर, लेकिन रोहित शर्मा ने दूध से मक्खी की तरह निकाला बाहर