Rahmanullah Gurbaz: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 15 अक्टूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान (AFG vs ENG) की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच की अगर बात करें तो टॉस जीता था इंग्लैंड की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम की शुरआत काफी धमाकेदार रही। रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। गुरबाज 80 रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। वापस जाते हुए उन्होंने आपा खो दिया और गुस्से में कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
आउट होने के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने खोया आपा

इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें एक दूसरे के खिलाफ विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अपनी तीसरा मुकाबला खेलने उतरी हैं। इंग्लैंड ने पिछले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान को टीम इंडिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दोनों ही टीमें इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगी। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले अफगानिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान को चौथा विकेट गिर चुका है। रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) रन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। दरअसल तालमेल की कमी के चलते उन्होंने अपना विकेट गंवाया। शतक से चूकने पर गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने अपना आपा खो दिया। उन्होंने पहले अपना बल्लेबाज जमीन पर मारा। इसके बाद बाहर जाते हुए भी बाउंड्री लाइन को भी हिट किया।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: VIDEO: रोहित शर्मा नहीं केएल राहुल बने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो, तो विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने लिए मजे
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के तहत इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। सिक्का उछला और गिरा इंग्लैंड के पक्ष में। कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी अफगानिस्तान टीम की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की। जादरान 28 तो वहीं गुरबाज 80 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद अफगान टीम की पारी लड़खड़ा गई और उनके तीन विकेट 122 रनों पर ही गिर गए।