Hardik Pandya Made A Big Revelation After The Defeat Against Delhi
Hardik Pandya made a big revelation after the defeat against Delhi

Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग के जारी सीजन में रविवार को दिन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स कर मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच खेला गया। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले को दिल्ली ने 10 रन से अपने नाम किया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257/4 रन का टोटल खड़ा किया, जिसके जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट खोकर 247 रन ही बना सके। यह दिल्ली की उनके पिछले 5 मैचों में चौथी जीत है, जबकि मुंबई को छठी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने चौंकाने वाला बयान दिया है।

हारने के बाद क्या बोले Hardik Pandya?

Hardik Pandya
Hardik Pandya

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि क्रिकेट के बदलते स्वरुप के चलते सभी मैच करीबी हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वे ऐसी करीबी हार के लिए खुद को तैयार रखते हैं। हार्दिक ने कहा,

“क्रिकेट के मैच और भी करीब होते जा रहे हैं। पहले जीत और हार के बीच कुछ ओवरों का अंतर होता था, लेकिन अब यह अंतर कुछ गेंदों का होता है। इस तरह के मैचों के कारण गेंदबाज दबाव में होते हैं और इसके लिए हमने खुद को तैयार किया है।”

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत होंगे टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उपकप्तान, पूर्व क्रिकेट की भविष्यवाणी से सदमे में आए हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह

Hardik Pandya ने गिनाई टीम की गलतियां

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या ने इस मैच में हुई अपनी टीम की गलतियां भी गिनाई। उन्होंने कहा, “अगर मुझे हमारी कुछ गलतियों को चुनना है, तो वह यह है कि हम बीच के ओवरों में कुछ और मौके ले सकते थे। बाएं हाथ के खिलाड़ी शायद अक्षर के खिलाफ ज्यादा बेहतर कर सकते थे, यह कुछ ऐसा है, जिसे हम खेल के प्रति जागरूकता के मामले में चूक गए।”

हार्दिक ने की जेक फ्रेजर-मैकगर्क की तारीफ करते हुए आगे कहा, “जिस तरह से उसने (फ्रेजर-मैकगर्क) बल्लेबाजी की, वह काफी आश्चर्यजनक था, उसने सोच-समझकर जोखिम उठाया, उसने मैदान पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। यह युवाओं की निडरता को दर्शाता है।”

ऐसा रहा मुकाबले का हाल

Dc Vs Mi
Dc Vs Mi

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबानों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क (84), ट्रिस्टन स्टब्स (48*), शाई होप (41), अभिषेक पोरल (36) और कप्तान ऋषभ पंत (29) ने शानदार प्रदर्शन दिखाया।

वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, लेकिन तिलक वर्मा (61), कप्तान हार्दिक पांड्या (46), टिम डेविड (37) और सूर्यकुमार यादव (26) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत उन्होंने अच्छा संघर्ष किया। मगर वे लक्ष्य से 11 रन दूर रह गए।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी जिताएंगे भारत को वर्ल्ड कप 2024, युवराज सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी 

"