Rahul-Dravid-Son-Played-An-Brilliant-Inning-In-Under-19-Cooch-Behar-Trophy

Rahul Dravid: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपनी क्लासिकल बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। द्रविड़ फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच हैं और टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं। अब उनके बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) भी उनके नक्शेकदम पर चलते नजर आ रहे हैं. इन दिनों बीसीसीआई (BCCI) की ओर से आयोजित अंडर-19 कूच बेहार ट्रॉफी खेली जा रही है। समित कर्नाटक के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ बेहद शानदार पारी खेली है और अपनी टीम को जीत दिलाई है.

राहुल द्रविड़ के बेटे ने खेली शानदार पारी

Samit Dravid

जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले गए मैच में समित द्रविड़ (Samit Dravid) ने 159 गेंदों में 98 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का भी लगाया. हालांकि, समित अपने शतक से चूक गए. जम्मू-कश्मीर यह मैच एक पारी और 130 रन से हार गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू-कश्मीर की पूरी टीम 170 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम ने 5 विकेट पर 480 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में जम्मू-कश्मीर 130 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह कर्नाटक की टीम ने जम्मू-कश्मीर को पारी और 130 रनों से हरा दिया.

रोहित शर्मा ने फैंस को दिया झटका, IPL 2024 के बाद इस दिन करेंगे संन्यास का ऐलान

Rahul Dravid के बेटे की बैटिंग का वीडियो हुआ वायरल

Samit Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) की इस बैटिंग के बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में समित अपने पिता की तरह शानदार शॉट खेलते नजर आ रहे हैं. बल्लेबाजी के दौरान वह अपने पिता की तरह ही क्लासिकल शॉट्स खेलते नजर आते हैं. द्रविड़ भी अपने समय में इसी तरह बल्लेबाजी करते थे. इस वीडियो में वह बेहद शांत अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं और लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ऑक्शन खत्म होने के बाद बेहद कमजोर नजर आई RCB की प्लेइंग इलेवन, एक बार फिर बिना ट्रॉफी के अपना साल निकालेंगे कोहली

"