राजस्थान रॉयल्स को लगा तगड़ा झटका, Ipl 2024 से बाहर हुआ ये वर्ल्ड चैंपयिन, वजह जानकर होगी हैरानी

Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को लेकर सभी टीमों की तरफ से अपडेट आ रही है। मगर देवदत्त पडिक्कल को ट्रेड करने के अलावा राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royals) के खेमे से किसी अन्य बड़े खिलाड़ी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। लेकिन अब रिटेंशन लिस्ट जारी करने की डेडलाइन से ठीक एक दिन पहले फ्रेंचाइजी की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया।

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ पिछले ही सीजन आईपीएल में डेब्यू करने वाले वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने आगामी सीजन से पहले ही आईपीएल से सन्यांस का ऐलान कर दिया है। एस बात की जानकारी आरआर के सोशल मीडिया हैंडल से दी गई है। आईए आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?

Rajasthan Royals को लगा बड़ा झटका

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रुट ने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है। साथ ही उन्होंने अब आगे किसी भी आईपीएल सीजन में नहीं खेलने का निर्णय लिया है। उन्होंने पिछले सीजन ही राजस्थान (Rajasthan Royals) के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया था। मगर एक संस्करण के बाद टीम का साथ छोड़ देना गुलाबी जर्सी वाली टीम के लिए बड़ा झटका है।

राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी। साथ ही फ्रेंचाइजी ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया, जिसके मुताबिक उनके क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने रुट को फेरवेल देते हुए कहा,

“हमारी रिटेंशन बातचीत के दौरान, रूट ने हमें आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लेने के अपने फैसले के बारे में बताया। बहुत कम समय में जो रूट टीम पर काफी सकारात्मक प्रभाव डालने में सक्षम रहे। फ्रेंचाइजी और उनके आसपास के खिलाड़ियों को ग्रुप में उनकी ऊर्जा और रॉयल्स के लिए उनके द्वारा लाए गए अनुभव की कमी खलेगी। हम उनके फैसले का पूरा सम्मान करते हैं और उनके हर काम में सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान पर हुआ बड़ा करिश्मा, बिना एक भी गेंद खेले जीत गई ये टीम, मामला जानकर आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा 

कुछ ऐसा रहा जो रुट का प्रदर्शन

Joe Root
Joe Root

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने जो रुट को आईपीएल 2023 से पहले मिनी ऑक्शन में एक करोड़ रुपए की कीमत पर खरीदा था। मगर फ्रेंचाइजी के लिए रूट को पिछले सीजन केवल 3 ही मैच खेलने का मौका मिला। इनमें वे केवल 10 रन बना सके। खेल के अलावा उन्होंने टीम में रहते हुए स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग बनाई। दोनों की मस्ती करते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई थी। यहां रुट को इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान जोस बटलर का भी भरपूर साथ मिला। ऐसे रुट के जाने से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ड्रेसिंग रूम में भी काफी बदलाव आएगा।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4…, केएस भरत ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया कोहराम, महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक

"