Rcb Bowler Tom Curran Misbehaved With The Umpire, Banned For 4 Matches
RCB bowler Tom Curran misbehaved with the umpire, banned for 4 matches

Tom Curran: मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंग्लैंड के एक धाकड़ खिलाड़ी को डेढ़ करोड़ रूपए खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया। मगर इस खिलाड़ी की हालिया हरकत ने पूरा क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। उन्होंने सज्जनों के खेल कहे जाने वाले क्रिकेट की मर्यादाओं को तार तार करते हुए अम्पायर के साथ बदतमीजी की और उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश। इस वाकिए का एक वीडियो भी सामने आया है, जो इंटरनेट पर जंगल की आग की तरह फ़ैल हो रहा है। आइये आपको बताते हैं कि यह पूरा मामला क्या है।

गुस्से से बौखलाया RCB का यह गेंदबाज

Rcb
Rcb

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी टॉम करन (Tom Curran) को अपने खेमे में शामिल किया। मगर ऑक्शन के 2 दिन बाद ही टॉम ने एक ऐसी हरकत कर दी है, जिससे आरसीबी समेत पूरा क्रिकेट जगत निराश है।

इस समय टॉम ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे हैं, जहां एक मैच से पहले उन्होंने वार्मअप के दौरान अम्पायर के साथ बदतमीजी की। इतना ही नहीं टॉम (Tom Curran) से अम्पायर को चोट पहुंचाने की भी कोशिश की। इसके चलते उन्हें बीबीएल के अगले 4 मैचों से प्रतिबंधित कर दिया है। इसका मतलब है कि टॉम करन सिडनी सिक्सर्स के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबर्न स्टार्स, सिडनी थंडर और ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ आगामी मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

यह भी पढ़ें: भारत से 24.75 करोड़ लूटते ही मिचेल स्टार्क ने IPL 2024 खेलने से किया मना, KKR से मांगी माफ़ी, ट्वीट हुआ वायरल

घटना का पूरा वीडियो आया सामने

Tom Curran
Tom Curran

टॉम करन (Tom Curran) की इस घटिया हरकत का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि मैच शुरू होने से ठीक पहले टॉम पिच के ऊपर रनअप ले रहे हैं। अम्पायर ने उन्हें ऐसा करने से रोका लेकिन वे नहीं माने और दूसरा रनअप लेने के लिए तैयार होने लगे। ऐसे में अम्पायर उनके रास्ते में जाकर खड़े गए।

इतना रोकने के बावजूद टॉम नहीं रुके और तेज गति ने दौड़ते हुए दूसरा रनअप लेने लगे। वे अम्पायर को सामने देखने के बावजूद नहीं रुके, जिसके चलते दोनों के बीच टक्कर होते – होते बची। यहां पर अगर अम्पायर या टॉम में से किसी एक से भी चूक होती तो परिणाम काफी गंभीर हो सकते थे, क्योंकि टॉम करन (Tom Curran) काफी तेज गति से दौड़ रहे थे। आप इस पूरे वाकिए का वीडियो नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फैंस को लगा बड़ा झटका, मुंबई इंडियंस की कप्तानी जाने के बाद रोहित शर्मा ने किया बड़ा ऐलान, नहीं खेलेंगे IPL 2024

"