Rcb Had Big Regrets After Buying These 5 Players

RCB : आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत होने में अभी एक महीने से भी ज्यादा का समय बचा हुआ है। फैंस के बीच अभी से आईपीएल की चरचाए बहुत तेज हो गई है। वहीं अभी तक बीसीसीआई की ओर से आईपीएल के आधिकारिक कार्यक्रमों की घोषणा नहीं की गई है। ऐसा कहा जा रहा है की बीसीसी बहुत जल्द आईपीएल के कार्यक्रम की घोषणा कर देगी। इस दौरान फैंस के बीच 5 ऐसे खिलाड़ियों की बात हो रही है,जिन खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करने के बाद आरसीबी (RCB) की टीम को खूब पछतावा हुआ है। उनमे से एक खिलाड़ी आईपीएल 2016 में आरसीबी के खिताब हारने के कारण भी बना था।

1. युवराज सिंह

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की गिनती भारतीय टीम के सबसे महान खिलाड़ियों में की जाती है। इन्हे आईपीएल 2014 में आरसीबी (RCB) की टीम ने 14 करोड़ की सबसे महंगी बोली लगाकर अपने स्क्वाड में शामिल किया था। आईपीएल 2014 के सत्र की शुरुआत से पहले युवराज सिंह का खूब प्रचार हुआ था लेकिन इनका प्रदर्शन इस सत्र में बहुत साधारण रहा। यह 14 मैचों में मात्र 376 रन बना सके और सिर्फ 5 विकेट ही ले पाएं जिसके कारण इन्हे अगले सत्र से पहले आरसीबी ने अपने टीम से रिलीज कर दिया था।

2.काइल जैमिसन

Kyle Jamieson
Kyle Jamieson

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) को आरसीबी (RCB) की टीम ने आईपीएल 2021 के नीलामी में 15 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन इनका प्रदर्शन भी बेहद साधारण रहा। इन्होंने पूरे सत्र के दौरान 9 मैचों में 9 विकेट ही ले पाए,जबकि इनका ईकानमी रेट 10 के आस-पास का रहा था। काइल जैमिसन को साल 2022 के आईपीएल से पहले आरसीबी ने रिलीज कर दिया था,वहीं इन्होंने खुद आईपीएल न खेलने का फैसला किया था।

3. एरोन फिंच

Aaron Finch
Aaron Finch

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) को आईपीएल 2020 के नीलामी में आरसीबी (RCB) ने 4.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया था लेकिन यह अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन करने में पूरी तरह से विफल रहे थे। इन्होंने आईपीएल 2020 के पूरे सत्र के दौरान 12 पारियों में सिर्फ 268 रन बनाए,इस दौरान इनकी स्ट्राइक रेट 115 की थी। इनके खराब प्रदर्शन के बाद आरसीबी की फ्रेंचाईजी ने आईपीएल 2021 से पहले इन्हे रिलीज कर दिया था।

यह भी पढ़ें : ‘आखिर वो दिन आ गया…’, अंग्रेजी गेंदबाजों की कुटाई कर फिफ्टी से चूके ध्रुव जुरेल, तो फैंस ने बढ़ाया हौसला, की जमकर तारीफ

4. टाइमल मिल्स

Tymal Mills
Tymal Mills

आईपीएल 2017 के नीलामी में आईपीएल की प्रमुख टीमों में से एक आरसीबी (RCB) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स (Tymal Mills) को 12 करोड़ रुपये की महंगी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स आरसीबी  के उम्मीदों पर खरे नहीं उतर और 5 मैचों में महज 5 विकेट ही हासिल कर पाएं। जिसके कारण आरसीबी की टीम ने अगले सत्र से पहले इन्हे टीम से रिलीज कर दिया था।

5. शेन वाटसन

Shane Watson
Shane Watson

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर शेन वाटसन को आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2016 के नीलामी में 9.5 करोड़ रुपये की महंगी बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया था। आरीबी के टीम में खेलते हुए यह कोई यादगार प्रदर्शन करने में विफल रहे थे। साथ ही  आईपीएल 2016 के फाइनल के दौरान इन्होंने बहुत खराब प्रदर्शन किया था।

उस मैच में इन्होंने बल्लेबाजी के दौरान केवल 11 रन बनाए और गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर में 61 रन दे दिए थे,जिनमें से 24 रन तो इन्होंने पारी के अंतिम ओवर में खर्च कर दिए थे। वहीं आरसीबी को इस मुकाबले में केवल 8 रन से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद शेन वाटसन को फैंस ने इस हार का जिम्मेदार ठहराया था।

यह भी पढ़ें : 4 कारण क्यों मुश्लिम लड़कों के साथ लव मैरिज करने के बाद भी दुखी रहती है हिंन्दू लड़कियां, सालभर में ही हो जाता है तलाक

"