Rcb Vs Kkr : There Can Be Major Changes In The Playing Eleven Of Rcb. This Is How The Possible Playing Eleven Can Be.

RCB VS KKR : आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 10 वां मैच रॉयल चैलेंजेर बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 29 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू के बीच खेला जाना है। फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम को 2 मैचों में एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है,जबकि केकेआर की टीम ने 1 मैच खेला है और उसमें भी जीत हासिल किया है। फैंस ऐसी संभावना व्यक्त कर रहे है की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के प्लेइंग इलेवन में कुछ परिवर्तन हो सकते है।

RCB के प्लेइंग XI में हो सकते है बदलाव

Rcb Vs Kkr
Rcb Vs Kkr

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB VS KKR) के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए आरसीबी की प्लेइंग इलेवन को लेकर फैंस का यह मानना है की केकेआर के विरुद्ध खेले जाने वाले इस मैच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन पहले दो मैचों में अच्छा नहीं रहा है। रजत पाटीदार जहां दो मुकाबलों में केवल 18 रन बना पाए है,वहीं अलजारी केवल एक ही विकेट लेने में कामयाब हो सके है।

यह भी पढ़ें ; VIDEO: रोहित शर्मा ने लिया अपना बदला, हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया, LIVE मैच में लिए खूब मज़े 

RCB VS KKR : इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

Rcb Vs Kkr
Rcb Vs Kkr

 

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा संस्करण में 29 मार्च को आरसीबी और केकेआर (RCB VS KKR) के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर फैंस फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना व्यक्त कर रहे है। इस दौरान फैंस का यह मानना है की टीम के प्लेइंग इलेवन में रजत पाटीदार की जगह युवा भारतीय बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई को मौका दिया जा सकता है।

जबकि दूसरी ओर अलजारी जोसेफ की जगह रिज टॉपले को टीम में शामिल किया जा सकता है। आईपीएल के पिछले सत्र में रीज टॉपले पहले मैच में ही चोटिल हो गए थे,जिसके करन वह आईपीएल के पूरे संस्करण से बाहर होना पड़ा था। आए देखे है केकेआर के विरुद्ध खेले जाने वाले मैच में आरसीबी  की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

केकेआर के खिलाफ मैच के लिए आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन?

विराट कोहली,फाफ डू प्लेसिस(कप्तान),कैमरून ग्रीन,ग्लेन मैक्सवेल,सुयश प्रभुदेसाई,अनुज रावत,दिनेश कार्तिक,महिपाल लैमरोर,मयंक डागर,मोहम्मद सिराज,रीज टॉपले,यश डायल (इम्पैक्ट खिलाड़ी)

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या से लिया अपनी बेइज्जती का बदला, SRH के खिलाफ ऐसे दिखाई उनकी सही औकात! VIDEO वायरल

"