Lucknow Bowler Bowled The Fastest Ball Of Ipl 2024
Lucknow bowler bowled the fastest ball of IPL 2024

RCB vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 15वां मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाइंट्स (RCB vs LSG) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 181/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया है।

182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु के बल्लेबाज काफी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच लखनऊ के एक युवा धाकड़ तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी है। वहीं, इस खूंखार गेंदबाज की एक – एक गेंद खेलना मेजबान टीम के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा है।

RCB vs LSG: इस खिलाड़ी ने फेंकी IPL 2024 की सबसे तेज गेंद

Mayank Yadav
Mayank Yadav

लखनऊ से मिले 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के बल्लेबाज काफी मुश्किल में नजर आ रहे हैं। एलएसजी के धाकड़ तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) की एक – एक गेंद खेलने बल्लेबाजों के लिए इम्तिहान साबित हो रहा है। मयंक लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं।

इसी बीच दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 156.7 किलोमीटर प्रति की रफ़्तार से गेंद डाली, जो इस सीजन की सबसे तेज है। मयंक न सिर्फ तेज गेंद फेंक रहे हैं, बल्कि विकेट भी चटका रहे हैं। उन्होंने रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन को चलता किया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में हो सकता है शामिल 

RCB vs LSG: ऐसा है मैच का हाल

Quinton De Kock
Quinton De Kock

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 181/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 56 गेंदों पर 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 81 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा निकोलस पूरन ने भी 21 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों के साथ 40 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने 24 और कप्तान केएल राहुल ने 20 रनों का योगदान दिया।

इस बड़े लक्ष्य के जवाब में खबर लिखे जाने तक आरसीबी ने 15 ओवर के बाद 104/6 का स्कोर बना लिए है और उन्हें जीतने के लिए 30 गेंदों में 78 रन बनाने हैं।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, कप्तान ने किया खेलने से इनकार, जानिए क्या है वजह

"