Rr-This-Player-Can-Be-Included-In-T20-World-Cup-2024-In-Place-Of-Suryakumar-Yadav

T20 World Cup 2024: इस साल एक और बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाना है. अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर इस साल जून महीने में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन करने जा रहे हैं. इस वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी कर रही हैं। वहीं टीम इंडिया (Team India) भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद इस वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर सकती है. लेकिन अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का इस वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल लग रहा है. उनकी जगह अब दूसरा बलबाज ले सकते हैं, जो इस साल आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा रहा है.

T20 World Cup 2024 में इस खिलाड़ी को मिलने जा रहा मौका

Riyan Parag

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कमाल की बल्लेबाजी की है. रियान ने इस सीजन अपने तीनों मैचों में दो बार नाबाद पारी खेली है. इस सीजन में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. उन्होंने तीन मैचों में 181.00 की औसत और 160.17 की स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए हैं। अब ऐसे में उनकी बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मौका दिया जा सकता है. अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो रियान नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.

Rajasthan Royals ने Riyan Parag पर खेला दाव

Riyan Parag

रियान पराग (Riyan Parag) ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है. और अब वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. रियान ने साल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था. तब से वह लगातार राजस्थान टीम के लिए खेल रहे हैं. पिछले कुछ सीजन में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे, लेकिन इस साल उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं. इस साल राजस्थान टीम ने उन्हें 3.8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: LIVE मैच में फैन ने रोहित शर्मा को डराया, हिटमैन के छूट गए पसीने, रिएक्शन जमकर हुआ वायरल

IPL 2024 पर छाए संकट के बादल, बीसीसीआई ने ये बड़ा मैच रद्द करने का लिया फैसला, जानिए क्या है वजह

"