Rishabh-Pant-Return-To-Team-India-Will-Play-The-First-Match-On-This-Date

Rishabh Pant: टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना के बाद से पंत क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन पंत की रिकवरी अभी तक नहीं हो पाई है। लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. पंत की वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पंत के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है और पंत इस सीरीज में वापसी करने जा रहे हैं.

कब होगी Rishabh Pant की वापसी

Rishabh Pant

हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच के प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम के खिलाड़ियों के साथ नेट्स में प्रैक्टिस करते दिखे थे. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि पंत जल्द ही टीम में वापसी करने वाले हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दवा किया गया है की आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पंत की वापसी लगभग तय है. इसके लिए वह जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। पंत लगभग ठीक हो चुके हैं. ऐसे में अब वह एक बार फिर से आईपीएल में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, ऋषभ पंत के बाद ये खूंखार गेंदबाद हुआ चोटिल, अब IPL 2024 से हुआ बाहर

T20 World Cup 2024 में मिल सकता है मौका

Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वापसी लगभग तय मानी जा रही है. अगर वह इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) टीम में उनकी जगह पक्की हो सकती है. पंत पहले ही आईसीसी के कई बड़े टूर्नामेंट मिस कर चुके हैं. उनके लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी होगा. टीम इंडिया में उनकी मौजूदगी टीम को काफी मजबूत बनाती है और खासकर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला सरफराज खान से भी खतरनाक बल्लेबाज, रणजी ट्रॉफी के 4 मैचों लगा दिए 5 शतक, अंतिम 3 टेस्ट में एंट्री पक्की

"