Rishabh Pant Will Play In This Series Before Ipl 2024

Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साल 2022 के आखिरी सप्ताह में रोड एक्सीडेंट की चपेट में आ गए थे। इस घटना के एक साल भी ऋषभ टीम इंडिया के लिए वापसी नहीं कर पाए हैं। दरअसल एक्सीडेंट में उनके दाहिनी घुटने में गंभीर चोट लग गई थी, जिससे उबरने में उन्हें काफी समय लग रहा है।

हालांकि, अब ऋषभ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्ले का धमाल मचाने वाले इस धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज की जल्द ही खेल के मैदान में वापसी हो सकती है। आइये आपको पूरा मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

आईपीएल 2024 से पहले इस श्रृंखला में हिस्सा लेंगे Rishabh Pant

Rishabh Pant
Rishabh Pant

19 दिसंबर 2023 को दुबई में आयोजित हुए आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स के टेबल पर ऋषभ पंत भी बैठे हुए नजर आए। इस दौरान पंत ने ब्रॉडकास्टर्स के साथ बातचीत करते हुए कहा था कि वे आईपीएल 2024 के दौरान एक्शन मोड में नजर आएंगे।

हालांकि, ऋषभ का सीधे आईपीएल में खेलना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में वे इससे पहले दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी 2024 में हिस्सा ले सकते हैं। दिल्ली को ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी 2 मैच हिमांचल प्रदेश और ओडिशा के खिलाफ खेलने हैं। इन दोनों मैचों में ऋषभ पंत के भी हिस्सा लेने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने नही लिया ODI से संन्यास, इस वनडे टूर्नामेंट में खेलेंगे, खुद किया कंफर्म

ऐसा रहा है Rishabh Pant का इंटरनेशनल करियर

Rishabh Pant
Rishabh Pant

26 साल के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। खासतौर पर टेस्ट प्रारूप में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 33 मुकाबलों की 56 पारियों में 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ कठिन परिस्थितियों में शानदार पारियां खेलकर अपनी योग्यता साबित की है।

वहीं, 30 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 34.6 की औसत से 865 और 66 टी20 मुकाबलों में 126.54 के स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए हैं। वाइट बॉल क्रिकेट में पंत ने कुल 1 शतक और 8 अर्धशतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी ने 2024 के पहले ही दिन किया संन्यास का ऐलान!, इस खिलाड़ी को सौंपी CSK की जिम्मेदारी

"