Riyan Parag Told How Virat Kohli Helped Him To Overcome Difficult Times
Riyan Parag told how Virat Kohli helped him to overcome difficult times

Riyan Parag: आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सबसे ऊपर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) है। उन्होंने इस सीजन अब तक खेले 8 में से 7 मैच जीते हैं, जबकि केवल 1 में उन्हें हाल का सामना करना पड़ा है। उन्हें अब आधिकारिक रूप से प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए केवल एक मैच और जीतना होगा।

राजस्थान के इस अच्छे प्रदर्शन में टीम के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) का बड़ा योगदान रहा है, जो इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और ऑरेंज कैप हासिल करने की रेस में शामिल हैं। इसी बीच रियान ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि कैसे कोहली ने उन्हें बुरे दौर से निकलने में मदद की थी।

विराट कोहली ने की Riyan Parag की मदद

Riyan Parag
Riyan Parag

रियान पराग ने आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था। मगर पिछले 5 वर्षों में वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। लेकिन इस बार वे जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। इसी बीच रियान (Riyan Parag) ने जियो सिनेमा को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि विराट कोहली ने बातचीत करने के बाद उन्हें इस खराब दौर से निकलने में मदद मिली। रियान ने कहा,

“मैं आईपीएल में मुश्किल दौर से गुजर रहा था। मैंने विराट भाई से इस बारे में बात करी कि कैसे इससे बाहर निकला जा सकता है। उन्होंने मुझे अपने 10-15 मिनट का समय दिया और मुझसे कुछ बातें शेयर कीं, जिनसे मुझे सच में काफी मदद मिली, मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है।”

यह भी पढ़ें: रोहित नहीं खुद हार्दिक पांड्या है मुंबई की हालत के जिम्मेदार, इन 3 बड़ी गलतियों की वजह से कर रहे हैं बंटाधार 

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Riyan Parag

Riyan Parag
Riyan Parag

आईपीएल 2019 से 2023 तक लगातार खराब प्रदर्शन दिखाने के चलते रियान पराग (Riyan Parag) हमेशा आलोचकों के निशाने पर रहे। मगर इस सीजन वो बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे हैं। रियान ने आईपीएल 2024 में खेले 8 मैचों की 7 पारियों में 63.60 की शानदार औसत और 161.42 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 318 रन बना लिए हैं। वे इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं और ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं।

22 साल के रियान पराग के ओवर ऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 62 मैचों में 21.86 की औसत और 134.80 के स्ट्राइक रेट से 918 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले।

विराट कोहली भी दिखा रहे हैं जलवा

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) भी आईपीएल 2024 में जमकर रन बना रहे हैं। वे इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनके सिर पर ऑरेंज कैप सजी हुई है। किंग कोहली ने 8 मैचों में 63.17 की एवरेज और 150.40 के स्ट्राइक रेट से 379 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतकीय पर 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। वहीं, बॉउंड्रीज़ की बात करें तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 16 छक्के और 36 चौके जड़ दिए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘ये सबसे घटिया चीज…. विराट कोहली के विकेट पर नहीं थम रहा विवाद, अंपायर और हर्षित राणा पर फूटा मोहम्मद कैफ का गुस्सा

"