Rohit Sharma And Virat Kohli Will Retire After T20 World Cup
Rohit Sharma and Virat Kohli will retire after T20 World Cup

Rohit Sharma and Virat Kohli: मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा की। इस मेगा इवेंट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी होंगे। दोनों ने लम्बे अरसे से बाद इसी साल जनवरी में टी20 इंटरनेशनल में वापसी की थी।

फैंस दोनों दिग्गजों को एक बार फिर नीली जर्सी पहनकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में धमाल मचाते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं। मगर इसी बीच बीसीसीआई अधिकारी के बयान से सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ दिया है।

Rohit Sharma and Virat Kohli लेने टी20 क्रिकेट से सन्यांस

Rohit Sharma And Virat Kohli
Rohit Sharma And Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma and Virat Kohli) का यह टी20 इंटरनेशनल में आखिरी असाइनमेंट है। इसके बाद इन दोनों दिग्गजों को टीम इंडिया की टी20 क्रिकेट से जुड़ी योजनाओं का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। सीधे शब्दों में कहें तो विराट और रोहित को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद इस प्रारूप से सन्यांस लेने के हिंट दिए जा चुके हैं। हालांकि, दोनों इसका ऐलान कब करते हैं? इसका फैसला वे खुद करेंगे।

यह भी पढ़ें : अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को मिली हार, तो इन 2 खिलाड़ियों का टीम इंडिया से परमानेंट कटेगा पत्ता

शानदार रहा है Rohit Sharma and Virat Kohli का करियर

Rohit Sharma And Virat Kohli
Rohit Sharma And Virat Kohli

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) ने इसी साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए लम्बे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी की थी। इससे पहले दोनों ने आखिरी बार को टी20 इंटरनेशनल मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा।

विराट और रोहित का टी20 करियर काफी शानदार रहा है। हिटमैन ने अब तक खेले 151 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31.29 की औसत और 139.98 के स्ट्राइक रेट से 3974 रन बनाए हैं। वहीं, कोहली ने 117 मुकाबलों में 51.76 की एवरेज और 138.16 के स्ट्राइक रेट से 4037 रन बनाए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

रिज़र्व खिलाड़ी – शुभमन गिल, रिंकू सिंह खलील अहमद, आवेश खान।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या का घमंड तोड़ने के लिए BCCI ने उठाया बड़ा कदम, उपकप्तानी से हटाकर इस खिलाड़ी को सौपेंगे जिम्मेदारी

"