Rohit Sharma Gestured To Hardik-Ishaan, He Will Not Be Included In Team India If He Does Not Want A Chance.

Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले गए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले को भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही रोहित एंड कम्पनी ने यह श्रृंखला भी जीत ली है और भारतीय टीम का 2013 के बाद से घर पर टेस्ट सीरीज नहीं हारने का रिकॉर्ड कायम है।

हालांकि, रांची टेस्ट खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान ने एक बड़ा बयान भी दिया। उन्होंने इशारों – इशारों टीम इंडिया (Team India) के हरफनमौला खिलाफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को धमकी दी और उन्हें भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं करने की बात कही है।

Rohit Sharma ने दी हार्दिक और ईशान को धमकी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट मैच खत्म होने के बाद कहा कि यह खेल का सबसे मुश्किल प्रारूप है और जो खिलाड़ी इस प्रारूप में खेलने कि भूख दिखाएंगे, केवल उनकी को स्क्वाड में शामिल किया जाएगा। हिटमैन ने कहा,

“मैंने यहां टीम में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं देखा जो भूखा नहीं हो। सभी लड़के जो यहां हैं और जो नहीं हैं, वे सभी खेलना चाहते हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको बहुत कम मौके मिलते हैं। अगर आप उनका फायदा नहीं उठाते तो वे चले जाते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “टेस्ट क्रिकेट सबसे कठिन प्रारूप है। यदि आप इस प्रारूप में सफलता हासिल करना चाहते हैं, तो आपको भूख दिखानी होगी। यह पता चल जाता है कि किसको भूख नहीं है और किन लोगों को यहां पर रहना नहीं है। जिन लोगों को भूख है, कठिन परिस्थितियों में खेलना है, उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।”

यह भी पढ़ें:परियों से भी ज्यादा खूबसूरत है सौरव गांगुली की बेटी, हॉटनेस और फिटनेस देख फैंस भी हो जाएंगे खुश 

ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट से बनाई दुरी

Ishan Kishan
Ishan Kishan

माना जा रहा है कि रोहित के इस बयान का आशय हार्दिक पांड्या और ईशान किशन से है, जिन्होंने रेड बॉल क्रिकेट से दुरी बना ली है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी रोहित (Rohit Sharma) के निशाने पर हो सकते हैं, जिन्होंने पीठ दर्द का बहाना बना कर रणजी ट्रॉफी 2024 में हिस्सा नहीं लिया।

हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें उनके प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा, लेकिन इसके बाद उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट से दुरी बना ली। वहीं, ईशान किशन ने भी बीसीसीआई की चेतावनी के बावजूद रणजी ट्रॉफी 2024 में हिस्सा नहीं लिया। बल्कि ईशान आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या के साथ अभ्यास करते हुए दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें: “ऐ हीरो नहीं बन..” रोहित शर्मा ने सरेआम दिखाया कप्तानी का धौंस, युवा सरफराज को लगाई फटकार, वीडियो देखकर आपका भी खौल उठेगा खून

"