Rohit Sharma Included This Player In The Squad In Place Of Rinku Singh
Rohit Sharma included this player in the squad in place of Rinku Singh

Rinku Singh: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मंगलवार को भारतीय स्क्वाड (Team India) का ऐलान किया गया। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल किया है। मगर भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) स्क्वाड में अपनी जगह नहीं बना सके। उनके स्थान पर कप्तान रोहित शर्मा ने अपने एक करीबी खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप का टिकट दिलाया है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी?

Rinku Singh को नहीं मिली टीम में जगह

Rinku Singh
Rinku Singh

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। उन्हें शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान के साथ रिजर्व खिलाड़ियों को सूची में शामिल किया गया है। रिंकू का टी20 इंटरनेशनल करियर छोटा मगर काफी धमाकेदार रहा है। आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला।

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने अब तक खेले 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 89 की औसत और 176.23 के स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां भी निकली। मगर चयनकर्ताओं और कप्तान रोहित शर्मा को उन्हें टीम में जगह देने के लिए यह आंकड़े पर्याप्त नहीं लगे।

इस खिलाड़ी ने ली Rinku Singh की जगह

Team India
Team India

रिंकू सिंह के स्थान पर मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा के टीममेट सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में शामिल किया गया है। सूर्या आईपीएल 2024 में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में सिर्फ 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इतना ही नहीं वे लम्बे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्हें घुटने पर गंभीर चोट लग गई थी।

हालांकि, सूर्यकुमार यादव अभी ज्यादा अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं, लेकिन उनका ओवरऑल टी20 करियर काफी शानदार रहा है। वे इस समय टी20 क्रिकेट के नंबर एक रैंकिंग के बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें : अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को मिली हार, तो इन 2 खिलाड़ियों का टीम इंडिया से परमानेंट कटेगा पत्ता

ऐसे हैं सूर्यकुमार यादव के आंकड़ें

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

33 साल के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भारत के लिए खेले 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 45.55 की औसत और 171.55 के स्ट्राइक रेट से 2141 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 अर्धशतकीय और 4 शतकीय पारियां निकली हैं। वहीं, सूर्या ने आईपीएल में खेले कुल 145 मैचों में 31.92 की औसत और 144.46 के स्ट्राइक रेट से 2364 रन बनाए हैं। इस टी20 लीग में उनके नाम 1 शतक और 23 अर्धशतक दर्ज हैं।

T20 World Cup 2024 के लिए ऐसी है भारतीय स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

रिज़र्व खिलाड़ी – शुभमन गिल, रिंकू सिंह खलील अहमद, आवेश खान।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या का घमंड तोड़ने के लिए BCCI ने उठाया बड़ा कदम, उपकप्तानी से हटाकर इस खिलाड़ी को सौपेंगे जिम्मेदारी

"