&Quot;मैं इतना आगे का नहीं सोचता..&Quot; वर्ल्ड कप 2023 से पहले घमंड में चूर हुए रोशीत Rohit Sharma, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी
"मैं इतना आगे का नहीं सोचता.." वर्ल्ड कप 2023 से पहले घमंड में चूर हुए रोशीत Rohit Sharma, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप 2023 ( World Cup 2023) के शुरुआत से पहले एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। इस बार का एकदिवसीय वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में भारत में ही खेला जाना है। जिस वजह से सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें भारतीय टीम पर टिकी हुई है और उसमें भी खासकर कप्तान रोहित शर्मा पर। वनडे वर्ल्ड कप २०२३ का आगाज अगले महीने 5 तारीख से होने जा रहा है। इस विश्व कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने होंगी। आइए जानते हैं कि भारतीय कप्तान ने ऐसा क्या कह दिया है।

World Cup 2023 को लेकर दिए एक इंटरव्यू में Rohit Sharma ने कहा

&Quot;मैं इतना आगे का नहीं सोचता..&Quot; वर्ल्ड कप 2023 से पहले घमंड में चूर हुए Rohit Sharma, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप 2023 ( World Cup 2023) को लेकर दिए एक इंटरव्यू में कहा की उनके लिए सबसे जरुरी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी है ना की कुछ और। उन्होंने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार को दिए एक इंटरव्यू में कहा

” वर्ल्ड कप सबसे अहम ट्रॉफी है, मुझे बस वर्ल्ड कप दिखता है भाई, चेहरा नहीं, वर्ल्ड कप दिखता है, जो 3 पिलर पर बना हुआ है। मैंने कभी 50 ओवर का वर्ल्ड कप नहीं जीता इसलिए मुझे बस वही दिखाई देता है। मैंने टी 20 वर्ल्ड कप जीता था। यह 50 ओवर का वर्ल्ड कप है, यह काफी कठिन होगा। हमने अब तक 2 बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीता है, हमने पहला वर्ल्ड कप साल 1983 में जीता था। तब में पैदा भी नहीं हुआ था, पर मैंने उसकी क्लिप देखी है। मेरे दिमाग में वो सब आता है, जो भारत ने अच्छे और मुश्किल मैच जीते थे। “

2011 वर्ल्ड कप का हिस्सा न होने पर Rohit Sharma का झलका दर्द

&Quot;मैं इतना आगे का नहीं सोचता..&Quot; वर्ल्ड कप 2023 से पहले घमंड में चूर हुए Rohit Sharma, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होने को लेकर कहा,

“मैं इतना आगे का नहीं सोचता हूँ, खेल में आप कभी भी वापसी कर सकते हो। चाहे वो कोई भी आगे हो, कोई भी समय हो। दुसरो को कुछ साबित करने के लिए नहीं बल्कि खुद को साबित करने के लिए। 2011 वर्ल्ड कप की टीम से ड्राप होने के बाद मुझे लगा था की मैं कभी भी वर्ल्ड कप नहीं खेल सकूंगा। लेकिन आज देख लीजिए यह मेरा तीसरा वर्ल्ड कप है। दुनिया में बहुत सी चीजें नानुमकिन लगती हैं, मगर हो जाती हैं। इसे मुमकिन करने के लिए आपको अपने ऊपर विश्वास करना होता है। “

2019 वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन पर Rohit Sharma ने कही ये बात

&Quot;मैं इतना आगे का नहीं सोचता..&Quot; वर्ल्ड कप 2023 से पहले घमंड में चूर हुए Rohit Sharma, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

भारतीय कप्तान ने 2019 वर्ल्ड कप के बारे में बात करते हुए कहा,

” मेरी पूरी कोशिश रहेगी की मैं अच्छा करूँ, 2019 में प्रैक्टिस अच्छी की थी। अच्छे फ्रेम में था, जो भी चीजें मेरे कण्ट्रोल में हैं मैं वो सब करूंगा। वो 2019 था और अब ये 2023 है। पिछली बार हम सेमीफइनल में हार गए थे। इसलिए पिछली बार जैसा ना हो भले मेरे शतक लगे या न लगे, मगर हमें ट्रॉफी जीतनी है। शतक मैं लगाऊँ, ये लगाए, वो लगाए , बस हमें ट्रॉफी उठाने से मतलब है। “

यह भी पढ़े : केएल राहुल की हुई छुट्टी, तो सरफराज खान को मिल मौका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

"