Rohit Sharma Will Leave The Captaincy After The World Cup, This Veteran Will Get The Responsibility

Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) के वर्ल्ड कप हारने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी निराशा का सामना करना पड़ा है. टीम ने पूरे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल मैच में हार गई. इस हार से टीम के कप्तान भी काफी निराश हैं. इस हार के बाद बोर्ड और चयनकर्ता टीम के नए कप्तान के बारे में सोच रहे हैं. लिहाजा, ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं. ऐसे में उनके बाद इस धाकड़ दिग्गज को टीम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

Rohit Sharma के बाद इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी

Rohit Sharma

रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) ने इस वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी कप्तानी से भी सभी को प्रभावित किया था. उन्होंने पूरे विश्व कप में एक लीडर के रूप में टीम का नेतृत्व किया। लेकिन अब फाइनल हारने के बाद वह कप्तानी से अपना नाम वापस ले सकते हैं. उनके जाने के बाद टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में टीम की कप्तानी की थी.

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी 6 महीने के लिए हुआ क्रिकेट से बाहर, अब सीधे IPL में करेगा एंट्री

इस सीरीज में दी जाएगी कप्तानी

Team India

टीम को 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है. यहां टीम सभी फॉर्मेट में क्रिकेट खेलेगी. वनडे सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी सौंपी जा सकती है. इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर कप्तान खेलते नजर नहीं आएंगे. राहुल के पास अपनी कप्तानी साबित करने का अच्छा मौका होगा. आपको बता दें कि केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी करते हैं.

यह भी पढ़ें: अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में चल गया ये विकेटकीपर बल्लेबाज, तो हमेशा के लिए खत्म हो जायेगा ऋषभ पंत का करियर

"