Rohit Sharma: टीम इंडिया को बांग्लादेश के हाथों एशिया कप 2023 में सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में 6 रनों की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच की अगर बात करें तो टॉस जीता था भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने और उन्होंने बांग्लादेशी टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत की पूरी पारी 50 ओवर में महज 259 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी निराश दिखे। मैच के बाद उनका क्या कुछ कहना था, आइए जानते हैं।
भारत को 6 रनों से मिली शर्मनाक हार

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। बता दें कि यह एशिया कप 2023 के सुपर-4 का आखिरी मैच है। टीम इंडिया (Team India) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उनके दो बल्लेबाज केवल 17 रनों के अंदर पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 121 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया (Team India) लक्ष्य से सात रन पीछे रह गई और यह भारत बनाम बांग्लादेश (BAN vs IND) मैच हार गई।
यह भी पढ़ें: VIDEO: शुभमन गिल ने बांग्लादेशी गेंदबाज का उतारा बुखार, 100 मीटर दूर छक्के के साथ जड़ दिया अपना पचास
“हम खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे”

भारतीय टीम एशिया कप 2023 में सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरी। हालांकि यह मुकाबला उन्हें 6 रनों से गंवाना पड़ा। इस हार के साथ भारत की वर्ल्ड कप की तैयारियों को करारा झटका लगा होगा। इस मैच के दौरान उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) समेत 5 खिलाड़ियों का आराम दिया। हालांकि यह उनके पक्ष में गया नहीं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ज्यादा चिंतित नजर नहीं आए। दरअसल मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान रोहित (Rohit Sharma) ने कहा,
“हम वर्ल्ड कप जैसी बड़ी तस्वीर को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे। हम इस खेल को कैसे खेलना चाहते हैं, इस पर कोई समझौता नहीं। कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करें जिनके विश्व कप खेलने की संभावना है। अक्षर ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन फिनिश नहीं कर सके। उन्होंने बहुत संघर्ष किया। इसका श्रेय बांग्लादेश के गेंदबाजों को जाता है।”
“गिल का शतक शानदार था। वह अपने आप पर भरोसा रखता है। वह जानता है कि वह कैसे खेलना चाहता है। वह टीम के लिए क्या करना चाहते हैं, इस पर बिल्कुल स्पष्ट हैं। पिछले वर्ष के उनके फॉर्म को देखें। नई गेंद के खिलाफ काफी मजबूत हैं। वास्तव में कड़ी मेहनत करता है, गिल के लिए कोई वैकल्पिक अभ्यास नहीं है।”
चयनकर्ताओं की राजनीति से तंग आ चुका है ये खिलाड़ी, वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट छोड़ करेगा ये नया काम