Royal-Challengers-Bengaluru-Probable-Playing-Xi-For-The-First-Match-Against-Csk

Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2024 के शुरु होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो सीएसके का पलड़ा हमेशा आरसीबी पर भारी रहा है।

मगर इस बार बंगलुरु के खेमे में काफी दम नजर आ रहा है और उनमें एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई को पटखनी देने की क्षमता दिखाई दे रही है। आइये आपको बताते हैं कि शुक्रवार को चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी?

Royal Challengers Bengaluru में शामिल है ये खिलाड़ी

Rcb
Royal Challengers Bengaluru

आरसीबी की टीम में एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। विराट कोहली, फाफ डु प्लासी, ग्लेन मैक्सवेल जैसे धाकड़ खिलाड़ी पहले से टीम का हिस्सा थे। वहीं, इस बार कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे खूंखार खिलाड़ी भी आरसीबी के खेमे में शामिल हो चुके हैं, जो चेन्नई के सामने पहले ही मुकाबले में अपना दमखम दिखाने के लिए उत्साहित होंगे।

हालांकि, वनिंदू हसारंगा के जाने से आरसीबी का स्पिन डिपार्मेंट थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है, लेकिन कर्ण सिंह और स्वप्निल सिंह की जोड़ी विरोधियों को परेशान करने के लिए काफी प्रतीत हो रही है।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 खेलने के लिए श्रेयस अय्यर को मिली हरी झंडी, लेकिन माननी होगी ये शर्त, नहीं तो हमेशा के लिए करियर बर्बाद

ऐसी होगी Royal Challengers Bengaluru की प्लेइंग XI –

Rcb
Royal Challengers Bengaluru

बल्लेबाज: विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेस की जोड़ी पिछले सीजन की तरफ इस बार भी आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करती नजर आएगी। वहीं, तीसरे नंबर पर कैमरून ग्रीन और चौथे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। इसके अलावा पांचवें नंबर पर अनुज रावत बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे, जबकि छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।

ऑलराउंडर: सीएसके का यह डिपार्मेंट काफी मजबूत नजर आ रहा है। उनके पास स्वप्निल सिंह के रूप में एक स्पिन बॉलिंग ऑल राउंडर और कैमरून ग्रीन के रूप में फ़ास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर है।

गेंदबाज: अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। इसमें उन्हें कैमरून ग्रीन का साथ मिलेगा। इतना ही नहीं यश दयाल भी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में गेंदबाजी के लिए उतर सकते हैं। स्पिन डिपार्मेंट में कर्ण शर्मा के अलावा स्वप्निल सिंह विकल्प भी कप्तान फाफ के पास उपलब्ध रहेगा।

CSK के खिलाफ RCB की संभावित प्लेइंग XI –

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप। इम्पैक्ट प्लेयर – यश दयाल।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 शुरू होने से 48 घंटे पहले आर अश्विन हुए इमोशनल, रोते हुए रियान पराग को लगाया गले, VIDEO वायरल

"