Ruturaj Gaikwad Scored A Century Against Lucknow Super Giants
Ruturaj Gaikwad scored a century against Lucknow Super Giants

Ruturaj Gaikwad: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) का मैच नंबर 39 चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Gaints) के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाज का निमंत्रण दिया। हालांकि, लखनऊ का यह फैसला पूरी तरह उल्टा पड़ गया और मेजबानों ने निर्धारित 20 ओवर में 210/4 का विशाल स्कोर खड़ा कर। पीली जर्सी वाली टीम को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का बड़ा हाथ रहा, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली।

Ruturaj Gaikwad ने खेली कप्तानी पारी

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहो हुई। उनके सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पहले ही ओवर में 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डेरिल मिचेल भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने भी केवल 11 रन बनाकर घुटने टेक दिए। रविंद्र जडेजा (16) के रूप में तीसरा झटका भी चेन्नई को जल्द लगा गया।

मगर इस दौरान कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने दूसरा छोर संभाल कर रखा और पारी की पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद पर क्रीज पर डटे रहे। इस दौरान उन्होंने डेरिल मिचेल के साथ 45 रन, रविंद्र जडेजा के साथ 52 रन और फिर शिवम दुबे के साथ 104 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: रोहित नहीं खुद हार्दिक पांड्या है मुंबई की हालत के जिम्मेदार, इन 3 बड़ी गलतियों की वजह से कर रहे हैं बंटाधार 

आईपीएल करियर का जड़ा दूसरा शतक

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

27 साल के रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इस दौरान अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा। पहले उन्होंने केवल 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 56 गेंदों पर 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से शतक भी जड़ दिया। वहीं, अपनी पारी के दौरान दौरान कुल 20 गेंदों पर 12 चौकों और 3 छक्कों की सहायता से 108* रन की नाबद पारी खेली।

रुतुराज के अलावा केवल शिवम दुबे अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रहे। उन्होंने केवल 27 गेंदों पर 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

यह भी पढ़ें: ‘ये सबसे घटिया चीज…. विराट कोहली के विकेट पर नहीं थम रहा विवाद, अंपायर और हर्षित राणा पर फूटा मोहम्मद कैफ का गुस्सा

"