Sam Curran Realized His Mistake After The Defeat Against Csk
Sam Curran realized his mistake after the defeat against CSK

Sam Curran: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को दिन का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच धर्मशाला में खेला गया। इस मैच को चेन्नई ने 28 रन से अपने नाम किया। पीली जर्सी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167/9 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में लाल जर्सी वाली टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही पंजाब के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना भी कम हो गई हैं। कप्तान सैम करन (Sam Curran) भी अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी निराश नजर आए।

मैच के बाद क्या बोले Sam Curran?

Sam Curran
Sam Curran

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच हारने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन (Sam Curran) ने कहा कि पिछले कुछ मैच जीतने के बाद उनकी टीम थोड़ी ढीली पड़ गई और ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,

“मुझे लगा कि हमने एक समूह के रूप में काफी अच्छी गेंदबाजी की। राहुल चाहर ने अच्छी गेंदबाजी की और फिर हर्षल पटेल ने जिस तरह से पारी को खत्म किया शानदार था। हम आधे टूर्नामेंट के बाद अपने प्रदर्शन से खुश थे, लेकिन दुर्भाग्य से, ऐसा होना नहीं था।”

“हमने सोचा कि यह (पिच) थोड़ी तेज होगी, इसमें अधिक उछाल होगा। मगर यह थोड़ा धीमा था, लेकिन पूरे मैच के दौरान ऐसा ही था। हमारे पास कुछ दिन की छुट्टी है और फिर हम आरसीबी के खिलाफ खेलेंगे। हमें आगे बढ़ना होगा और कड़ा संघर्ष जारी रखना होगा।”

यह भी पढ़ें:  IPL 2024 Point Table: प्लेऑफ की रेस में RCB की एंट्री, गुजरात को रौंदकर लगाई बड़ी छलांग, देखिए पूरी अंक तालिका

ऐसा रहा मैच का हाल

Pbks Vs Csk
Pbks Vs Csk

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और चेन्नई को 167 रन के स्कोर पर रोक लिया। सीएसके के लिए रविंद्र जडेजा ने सबसे अधिक रन बनाते हुए 26 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। वहीं, पंजाब के लिए राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने 3 – 3 विकेट झटके।

गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पंजाब के बल्लेबाज इस मुकाबले को जीतने में असफल रहे। पूरी मेजबान टीम 20 ओवर के बाद 139/9 रन ही बना सकी। केवल प्रभसिमरन सिंह (30) और शशांक सिंह (27) ने जीत के लिए संषर्ष किया, जबकि अन्य सभी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए।

यह भी पढ़ें: “उसे बैट पकड़ना तो आता नहीं..”, BCCI सचिव जय शाह के खिलाफ इस दिग्गज ने उगला जहर, विवादित बयान देकर मचाई सनसनी

"