Sandeep Sharma Is Showing Great Performance In Ipl 2024 After Remaining Unsold Last Season.
Sandeep Sharma is showing great performance in IPL 2024 after remaining unsold last season.

Sandeep Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग के जारी सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले 8 मैचों में से 7 जीते हैं, जबकि केवल 1 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। गुलाबी जर्सी वाली टीम ने बीते सोमवार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ भी शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने 5 बार की आईपीएल चैंपियन को 9 विकेट से एकतरफा अंदाज में पटखनी दी। राजस्थान की इस जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे, जिन्होंने 104 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। मगर उनके अलावा राजस्थान की जीत में एक धाकड़ गेंदबाज का भी बड़ा योगदान रहा।

शानदार प्रदर्शन दिखा रहा है ये गेंदबाज

Sandeep Sharma
Sandeep Sharma

राजस्थान रॉयल्स के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया। वे टीम के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 4.50 की किफायती इकॉनमी से 18 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टीम डेविड और गेराल्ड कोएट्ज़ी के महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

यह भी पढ़ें: ‘ये सबसे घटिया चीज…. विराट कोहली के विकेट पर नहीं थम रहा विवाद, अंपायर और हर्षित राणा पर फूटा मोहम्मद कैफ का गुस्सा

आईपीएल 2023 में रहे थे अनसोल्ड

Sandeep Sharma
Sandeep Sharma

गौरतलब है कि इस खूंखार गेंदबाज को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। हालांकि, बाद में राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा के स्थान पर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया और आईपीएल 2024 में भी रिटेन करने का फैसला लिया।

पिछले साल भी संदीप ने 12 मैचों में 8.61 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 10 विकेट झटके। वहीं, संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) के पूरे आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने 119 मैचों में 26.72 की औसत और 7.84 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए कुल 130 विकेट झटके हैं। वे आईपीएल में राजस्थान ने पहले पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं।

ऐसा रहा है Sandeep Sharma का करियर

Sandeep Sharma
Sandeep Sharma

संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने आईपीएल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया। इसके बाद उन्हें 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का भी मौका मिला। मगर उन्हें केवल 2 मैचों में खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्हें 1 सफलता मिली। वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में संदीप ने 184 विकेट और लिस्ट ए में 112 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित नहीं खुद हार्दिक पांड्या है मुंबई की हालत के जिम्मेदार, इन 3 बड़ी गलतियों की वजह से कर रहे हैं बंटाधार 

"