Selection-Committee-Of-Pakistan-Cricket-Team-Dropped-Salman-Butt

Pakistan Cricket Team : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए यह समय बहुत खराब चल रहा है,टीम को सितंबर में पहले एशिया कप 2023 से बाहर होना पड़ा,उसके बाद भारत में खेले गए विश्व कप 2023 में टीम सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई। जिसके बाद कप्तान बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया,वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद टीम की चयनसमिति में भी बदलाव किए गए। पूर्व क्रिकेटर वहाब रियाज़ (Wahab Riaz) को चीफ सिलेक्टर बनाया गया,चयनकर्ता बनने के बाद उन्होंने अपने टीम में पहले एक खिलाड़ी को शामिल किया फिर विवाद होने के बाद 24 घंटे के भीतर टीम से बाहर भी कर दिया।

इस खिलाड़ी को किया गया टीम से बाहर

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के टीम प्रबंधन मे बहुत सारे परिवर्तन देखने को मिले। इन्हीं बदलाव में से एक बदलाव मुख्य चयनकर्ता को लेकर हुआ,इंजमाम उल हक की जगह वहाब रियाज़ (Wahab Riaz) को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया। जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम में सलाहकार के रूप में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट (Salman Butt) को शामिल किया। इस घटना के बाद क्रिकेट जगत में पीसीबी की खूब आलोचना होने लगी। जिसको देखते हुए सलमान बट्ट को चयनकर्ताओं की टीम से हटा दिया गया।

यह भी पढ़े,,हार्दिक पंड्या का करियर खाने के लिए तैयार है ये खूंखार ऑल राउंडर, IPL से कमाता है करोड़ों, फिर भी BCCI मौका देने को नहीं राजी

सलमान बट्ट को लेकर क्यों हो रही थी आलोचना?

Salman Butt
Salman Butt

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज़ (Wahab Riaz) के सलाहकार के रूप में सलमान बट्ट  को नियुक्त किया गया,जिसके बाद क्रिकेट जगत में पीसीबी की आलोचना होने लगी और सलमान बट्ट (Salman Butt) को फिर उनके पद से हटा दिया गया। दरअसल 2010 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में सलमान बट्ट पर फिक्सिंग के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन पर 5 साल का बैन लगा था।

फिक्सिंग का आरोप झेल चुके क्रिकेटर सलमान बट्ट (Salman Butt) को जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के चयनकर्ताओं की टीम में शामिल किया गया यह पूर्व क्रिकेटरों और फैंस को रास नहीं आया। क्रिकेट जगत में हो रही पीसीबी की आलोचना को देखते हुए उन्हे 24 घंटे के भीतर उनके पद से हटाने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़े,,ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जीता चुके ट्रैविस हेड को ये IPL फ्रेंचाइजी अपनी टीम में करना चाहती है शामिल, 15 करोड़ देने के लिए तैयार

"