Shivam Dube Created Havoc In Ranji Trophy With The Ball Took 3 Big Wickets

Shivam Dube: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। फिलहाल पहले मैच में उनका पलड़ा भारी नजर आ रहा है। वहीं उधर डोमेस्टिक क्रिकेट की अगर बात करें तो इस समय रणजी ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में मुंबई और यूपी के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान अपनी कातिलाना गेंदबाजी से ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने विपक्षी बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया। उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए तो सब उन्हें जानते ही हैं, मगर इस बार उनकी गेंदबाजी ने सनसनी मचा दी है।

Shivam Dube ने रणजी ट्रॉफी में मचाई सनसनी

Shivam Dube
Shivam Dube

ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने साउथ अफ्रीका व अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान बल्ले और गेंद दोनों से काफी प्रभावित किया। उनके प्रदर्शन को देखकर ऐसा कहा जाने लगा कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह हार्दिक पांड्या को रिप्लेस कर सकते हैं। इस पूरी चर्चा के दौरान इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई की तरफ से खेलते हुए यूपी के खिलाफ कहर बरपा दिया। दाएं हाथ के गेंदबाज ने 17 ओवर में महज 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए। दुबे ने समर्थ सिंह, प्रियम गर्ग और करन शर्मा का शिकार किया।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने मनाया अनोखा जश्न, पहले लगाई दौड़, फिर हवा में मारी कई कलाबाजी, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल

मुंबई और यूपी के बीच मुकाबले का ऐसा है हाल

रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के तहत मुंबई और यूपी के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो यूपी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम पहली पारी में महज 198 रन बनाकर सिमट गई थी। जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम इस समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। उन्होंने समाचार लिखे जाने तक सात विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए थे। मुंबई की गेंदबाजी की अगर बात करें तो शिवम दुबे (Shivam Dube) ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।

 

पहला टेस्ट खत्म होते ही इस भारतीय खिलाड़ी पर BCCI का चलेगा हंटर, अब संन्यास लेने पर होगा मजबूर

"