Srh-Vs-Mi-Kaviya-Maran-Was-Happy-With-The-Teams-Performance-While-Nita-Ambani-Was-Sad-Video-Went-Viral

SRH vs MI : आईपीएल 2024 का 8 वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 277 रन बना लिए। हैदराबाद की टीम द्वारा बनाया गया यह स्कोर किसी भी टीम द्वारा बनाया गया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जहां टीम की मालकिन काव्या मारन खुश दिखाई दे रही है,वहीं मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी और उनके बेटे आकाश अंबानी का चेहरा उतरा हुआ है। इस घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से विरल हो रही है।

SRH vs MI  : काव्या मारन टीम के प्रदर्शन से हुई खुश

Kaviya Maran At Srh Vs Mi
Kaviya Maran

इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें संस्करण में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs MI )के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद के बाद बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने 277 रन का सोकरे खड़ा कर दिया। मैच के दौरान का का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें टीम के इस शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kaviya Maran) खुशी से उछल रही है,जबकि दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस टीम की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) और उनके बेटे आकाश अंबानी का चेहरा उतरा हुआ है,दोनों काफी दुखी दिखाई दे रहे है। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें : SRH के हाथों जमकर कुटा मुंबई का ये खूंखार गेंदबाज, तो CSK के इस दिग्गज ने बढ़ाया हौसला, वापसी का दिया खास मंत्र

हैदराबाद ने दर्ज किया आईपीएल 2024 की पहली जीत

Srh Vs Mi
Srh Vs Mi

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI)  के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पैट कमिन्स (Pat Cummins) की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हेनरिक क्लासेन 80 रन नाबाद,अभिषेक शर्मा 63 रन और ट्रेविस हेड 62 रन की शानदार पारियों की बदौलत टीम ने 3 विकेट खोकर 20 ओवर में 277 रन जड़ दिए।

लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम तिलक वर्मा 64 रन और टीम डेविड के 42 रन नाबाद की शानदार पारी और अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान के बाद भी टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 246 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 31 रनों से हार गई। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने आईपीएल 2024 में पहली जीत दर्ज किया,वहीं मुंबई की टीम की यह लगातार दूसरी हार थी।

यह भी पढ़ें : MI की हार पर हार्दिक पांड्या ने दिया बेतुका बयान, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार, बोले – ‘इन्होंने कुछ गलतियां की..’

"