Team India Announced For Bangladesh Tour During Ipl 2024
Team India announced for Bangladesh tour during IPL 2024

Team India: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन जारी है। लगभग हर दिन फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है। दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली श्रृंखला बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि कुछ महीनों के बाद टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में चयनकर्ताओं ने दो खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया है। आइये जानते हैं कि किन – किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।

बांग्लादेश दौरे के लिए Team India का ऐलान

Team India
Team India

दरअसल भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Team India) को इसी महीने 28 अप्रैल से बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए मंगलवार को बीसीसीआई ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। ध्यान देने वाली बात है कि जून में पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के बाद इसी साल के आखिरी बांग्लादेश में महिलाओं का टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा। ऐसे में नीली जर्सी वाली टीम के लिए बांग्लादेश की परिस्थितियां समझने का यह अच्छा मौका होगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: अपनी ही टीम के खिलाड़ियों पर गुस्सा हुए विराट कोहली, लगाई जमकर लताड़

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Indian Women Cricket Team
Indian Women Cricket Team

इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए स्पिनर आशा शोभना और बल्लेबाज साजना सजीवन को पहली बार भारतीय महिला टीम में जगह दी गई। इन दोनों खिलाड़ियों ने विमेंस प्रीमियर लीग में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया था। लेग स्पिनर शोभना ने डब्ल्यूपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए 10 मैचों में 12 विकेट लिए और अपनी टीम को ख़िताब जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

वहीं, सजीवन डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थीं। उन्होंने मुंबई के लिए सेमीफाइनल में 74 रन की शानदार पारी खेली थी, लेकिन उनकी यह मैच जीत नहीं सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

बांग्लादेश दौरे के लिए ऐसी है Team India

Indian Women Cricket Team
Indian Women Cricket Team

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, साजना सजीवन, रिचा घोष, शेफाली वर्मा, डी हेमलता, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, आशा शोभना, टिटास साधू।

यह भी पढ़ें: “इसने तो विराट को औकात दिखा दी”, ट्रेविस हेड ने RCB के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में जड़ा शतक, तो फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

"