Team-India-Has-The-Power-To-Win-Every-Match-Agarkar-Dravid-Will-Not-Give-A-Chance-Even-If-They-Want

Team India: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। शुरुआती दो दिनों में इस मैच में मजबूत पकड़ बनाने के बाद टीम इंडिया (Team India) पिछड़ती नजर आ रही है. टीम 231 रनों का पीछा कर रही है. लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करने में टीम के बल्लेबाज लड़खड़ा गए हैं. टीम मैच हारने की कगार पर है. टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) इस मैच के बाद एक खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाह रहे हैं. लेकिन अब ये दोनों चाहकर भी इस खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं कर सकते हैं.

इस खिलाड़ी को Team India में देना चाहते हैं मौका

Rishabh Pant

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG)के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की स्तिथि खराब है. ऐसे में टीम चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में शामिल करना चाहते हैं। लेकिन पंत को अभी टीम में शामिल नहीं किया जा सकता. आपको बता दें कि दिसंबर 2022 में पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था. तब से वह क्रिकेट से दूर हैं. वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. ऐसे में उनका शामिल होना न के बराबर है. आपको बता दें की टेस्ट फॉर्मेट में पंत की औसत 43.67 की है.

कब होगी Rishabh Pant की वापसी

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2023, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा नहीं बन सके. इन तीन बड़े टूर्नामेंट में उनकी कमी खली. लेकिन अब उनकी वापसी की खबर के बाद उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. पंत अपने इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी हेल्थ अपडेट देते रहते हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. जिसमें उन्होंने पहली पारी में 93 रन बनाए थे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दवा किया गया है की पंत आईपीएल 2024 में वापसी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6….. ‘5 छक्के-23 चौके’, तन्मय अग्रवाल के बाद रणजी ट्रॉफी में दिखा धोनी के दोस्त का जलवा, मात्र इतनी गेंदों में तिहरा शतक ठोक मचाया कोहराम

विराट कोहली जल्द ही करेंगे संन्यास का ऐलान, इस बड़ी वजह से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

"