Team-India-Is-Certain-To-Lose-In-T20-World-Cup-2024-Big-Reason-Revealed

T20 World Cup 2024: इस साल एक और बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024), 2 जून से शुरू होने जा रहा है. इस वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका मिलकर करेंगे. इसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी कर रही हैं. टीम इंडिया (Team India) ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. लेकिन टीम इंडिया ये वर्ल्ड कप भी नहीं जीत पाएगी. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों टीम इंडिया इस साल का टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएगी.

T20 World Cup 2024 के लिए Rohit Sharma को कप्तानी

Rohit Sharma

बीसीसीआई (BCCI)  ने साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने वाले हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी कप्तानी की थी और टीम सेमीफाइनल में हार गई थी. वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में टीम को अब इस वर्ल्ड कप के लिए नए कप्तान की जरूरत है. रोहित के पास एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं है. ऐसे में उनके ऊपर इस वर्ल्ड कप को जीतने का दवाब होगा।

यह भी पढ़ें: जिम्बाव्बे को फिसड्डी टीम समझकर चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया, पृथ्वी शॉ कप्तान, तो 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलेगा

Team India

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में युवा खिलाड़ियों को बहुत कम मौके मिलने वाले हैं. सभी सीनियर खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबे समय बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट खेला. ऐसे में अब युवा खिलाड़ियों को मौके नहीं मिलेंगे. इस विश्व कप में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी खेलते नजर आएंगे. अब इन खिलाड़ियों की वजह से युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलेगा और इसका खामियाजा टी20 वर्ल्ड कप में भुगतना पड़ सकता है. इस समय टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी काफी अच्छा खेल रहे हैं और अपने टॉप फॉर्म में हैं.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के बाद इन 3 खिलाड़ियों की होगी परमानेंट छुट्टी, टीम इंडिया में दुबारा नहीं मिलेगा मौका

"