Team India Player Mandeep Singh Played An Inning Of 63 Runs In 36 Balls In Syed Mushtaq

Team India: भारतीय सरजमीं पर इस समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। मगर इसके साथ ही भारत में घरेलू क्रिकेट का रोमांच भी अपने चरम पर है। टी20 प्रारूप के सबसे प्रतिष्ठित डोमेस्टिक टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में आए दिन जूनियर और वरिष्ठ खिलाड़ी अपना डंका बजा रहे हैं।

इसी क्रम में आज यानि 4 नवंबर को मोहाली में दिल्ली और पंजाब के बीच खेले गए टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एक ऐसे खिलाड़ी ने कोहराम मचाया, जो लम्बे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहा है। मगर अब अपनी तूफानी पारी से उसने अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

इस खिलाड़ी ने मचाया अपनी अपनी बल्लेबाजी से कोहराम

Mandeep Singh, Team India
Mandeep Singh

दिल्ली और पंजाब के बीच खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 183 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब ने केवल 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। पंजाब की इस 6 विकेट से जीत में अनुभवी बल्लेबाज मंदीप सिंह (Mandeep Singh) की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में सिर्फ 36 गेंदों पर 3 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 63* रन की मैच जिताऊ पारी खेली। मनदीप को लम्बे समय से राष्ट्रीय टीम (Team India) में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन अब उन्होंने जो धमाका घरेलू क्रिकेट में किया है, इसका शोर काफी ऊपर तक गया होगा।

ऐसा रहा है मनदीप सिंह का करियर

Mandeep Singh
Mandeep Singh

आपको बता दें कि मंदीप सिंह ने साल 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 प्रारूप के साथ टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू किया था। उस सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 1 अर्धशतक लगाते हुए कुल 87 रन बनाए। इस दौरान मनदीप का टॉप स्कोर 52* रन था। मगर इस सीरीज के बाद से उन्हें दोबारा टीम इंडिया (Team India) में कभी मौका नहीं मिल सका। पिछले 7 साल से वे लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं ओर टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं।

31 साल के मंदीप सिंह के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 92 फर्स्ट क्लास मैचों में 15 शतक और 33 अर्धशतक जड़ते हुए कुल 6232 रन बनाए हैं। इसके अलावा 125 लिस्ट ए मुकाबलों में 4 शतक और 27 अर्धशतकों की मदद से उनके बल्ले से 3740 रन निकले हैं। वहीं, 206 टी20 मैचों में उनके नाम 3873 रन हैं।

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, 2 मैच खेलने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली जगह 

"