Team India: पहले ऑस्ट्रेलिया, फिर अफगानिस्तान व पाकिस्तान और फिर गुरुवार को बांग्लादेश को हराकर भारत ने अपने वर्ल्ड कप 2023 के विजय अभियान को जारी रखा है। इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने अंकतालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। वे 8 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
अब रोहित एंड कंपनी का सामना रविवार, 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होना है, जो फ़िलहाल अंकतालिका में नंबर एक पर विराजमान हैं। भारत की तरह न्यूजीलैंड ने भी अभी तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। ऐसे में रविवार को किसी एक टीम की जीत का सिलसिला थम जाएगा। बहरहाल इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) के एक वीडियो सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Team India का वीडियो हुआ वायरल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला धर्मशाला के हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण मैच के लिए शुक्रवार को टीम इंडिया (Team India) पुणे से स्पेशल फ्लाइट में कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर फैंस अपने खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में पहुंचे थे।नीली जर्सी वाली टीम के इसी स्वागत सत्कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर- हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर! अब ये खूंखार खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस
वीडियो में नजर आ रहा है कि विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह समेत सभी भारतीय खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकल टीम बस में बैठ रहे हैं। इस दौरान ढोल-नगाड़ों की आवाज भी सुनी जा सकती है। वहीं, आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम गुरुवार को भी धर्मशाला पहुंच गई थी।
Team India arrives in Dharamshala to take on New Zealand.pic.twitter.com/KY0ms9qUAB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 20, 2023
7 साल के बाद धमर्शाला में भिड़ेंगे भारत – न्यूजीलैंड
आपको बता दें कि धर्मशाला में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच होती है, लेकिन आज तक कीवी टीम भारत को यहां शिकस्त नहीं दे पाई। दोनों देशों की टीम के बीच यहां 2016 केवल एक वनडे मैच खेला गया था, जिसे भारत ने 6 विकेट से जीता था।
आपको बता दें कि इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) को एक बड़ा झटका भी लगा है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके स्थान पर मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: रवींद्र जडेजा ने लपका हवाई छलांग लगाकर अद्भुत कैच, फिर फिल्डिंग कोच ने भी ठोक दिया सलाम