Team-India-Will-Not-Go-To-Pakistan-To-Play-Champions-Trophy-Bcci-Took-This-Step

Team India: साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खेली जानी है. इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में अभी काफी समय है. इस टूर्नामेंट में सभी की निगाहें टीम इंडिया (Team India) पर होंगी. बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही साफ कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम किसी भी हालत में पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने नहीं जाएगी. अब ऐसे में पीसीबी (PCB) की कोशिश है कि किसी तरह भारत इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए पाकिस्तान आ जाए. अब ऐसे में बीसीसीआई एक बार फिर आईसीसी के सामने नया प्रस्ताव रख सकता है.

Team India कैसे जाएगी पाकिस्तान?

Team India

एशिया कप 2023 की तरह चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ दिनों से दुबई में कई मुद्दों पर आईसीसी की बैठकें चल रही हैं। बोर्ड मीटिंग में हर सदस्य अपने-अपने मुद्दों पर सवाल उठा सकता है, जिस पर वोटिंग होगी. बीसीसीआई (BCCI) इस टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित करने की संभावना तलाश रहा है। आईसीसी अपने सदस्यों से अपने देश की सरकार के खिलाफ जाने की उम्मीद नहीं करता है। ऐसे में आईसीसी भी इस मामले पर पुनः विचार कर सकती है.

लोकसभा चुनाव में जीतने के लिए खुद चोटिल हुई ममता बनर्जी, वायरल VIDEO से पूरी सच्चाई आई सामने!

Team India को ज्यादा खतरा

Team India

इस पूरे मामले पर बीसीसीआई (BCCI) के एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से ज्यादा खतरा पाकिस्तान से है. आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी-मार्च 2025 में खेली जानी है, जिस पर चर्चा बैठक के एजेंडे में शामिल नहीं थी, लेकिन नए पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी इस पर बीसीसीआई सचिव जय शाह और आईसीसी अधिकारियों से बात करेंगे। इस टूर्नामनेट को लेकर सबकुछ स्पष्ट हो सके।

यह भी पढ़ें: “पैसा भी न आया काम” RCB ने मुंबई को किया WPL 2024 से बाहर, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर बनाए मीम्स 

"