The Legendary Bowler Of Cricket History Passed Away Amid Ipl 2024.

IPL 2024 : दुनियाँ भर  के क्रिकेट फैंस इन दिनों भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 का लुत्फ ले रहे है,इस दौरान क्रिकेट जगत के एक महान खिलाड़ी के निधन ने फैंस और खिलाड़ियों के बीच शोक की लहर पैदा कर दिया है। एक सामी में उस खिलाड़ी के सामने महान बल्लेबाजों का भी बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल हुआ करता था। दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने अपने कमाल की गेंदबाजी ने अपने टीम को कई बार महत्वपूर्ण मौकों पर मुकाबले में जीत दिलाए में अपना विशेष योगदान दिया है।

IPL 2024 के बीच दिग्गज गेंदबाज का निधन

Ipl 2024 के बीच में इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज का हुआ निधन, ले चुके थे टेस्ट क्रिकेट में एक समय सबसे ज्यादा विकेट

भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 (IPL 2024)  में प्रत्येक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखे जा रहे है। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज के मौत की खबर सामने आई है,एक समय में जिनके सामने बल्लेबाजी कर पान किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता था। हम जिनकी बात कर रहे है वह कोई और नहीं बल्कि 60 एवं में 70 के दशक के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक डेरेक अंडरवूड है,जो टेस्ट क्रिकेट में एंगलन के लिए बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे है।

टीम इंडिया के इस महान बल्लेबाज को किया है परेशान

Team India
Team India

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज डेरेक अंडरवूड (Derek Underwood) के निधन ने इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस समेत दुनियाँ भर के क्रिकेट फैंस को दुखी कर दिया है। आपको जानकारी  के लिए बता दें भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाजों में से सुनील गावस्कर को अंडरवूड ने सबसे ज्यादा 12 बार आउट किया था। कई मौकों पर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने अंडरवूड के गेंदबाजी की खूब तारीफ भी किया है। उनके अनुसार इंग्लैंड के इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज को खेलना बहुत कठिन हुआ करता था।

यह भी पढ़ें ; “इसने तो विराट को औकात दिखा दी”, ट्रेविस हेड ने RCB के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में जड़ा शतक, तो फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

बेहद शानदार रहे है आँकड़े

Derek Underwood
Derek Underwood

अगर हम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज डेरेक अंडरवूड (Derek Underwood) के आंकड़ों पर नजर डालें तो उनके टेस्ट क्रिकेट और प्रथम श्रेणी में आँकड़े बहुत जबरदस्त रहे है। उन्होंने 86 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए 151 पारियों में गेंदबाजी की,इस दौरान 297 विकेट लिए। वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 676 मैच खेले और 2465 विकेट अपने नाम किया। इनकी गिनती क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में की जाती रही है,आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान इनकी मृत्यु से क्रिकेट जगत में दुख का माहौल है।

यह भी पढ़ें ; ‘काश मैं भी….’रनों का अंबार देख सहमे पैट कमिंस, गेंदबाजी छोड़ टीम में ये खास रोल निभाने की जताई इच्छा

"