These 11 Players Of Team India May Get A Chance For T20 World Cup 2024

टीम इंडिया (Team India) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नजरें इस समय जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) पर जमी हुई हैं। वे अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस आईसीसी इवेंट को जीतकर भारतीय फैंस का आईसीसी ट्रॉफी जीतने के 10 साल से अधिक पुराना इंतजार खत्म करना चाहेंगे।

भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ ही अपनी आखिरी द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला खेल चुकी है। ऐसे में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति अपने दिमाग में लगभग खिलाड़ियों का चयन कर चुकी होगी। आइये आपको बताते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की सबसे मजबूत स्क्वाड क्या होगी और किस प्लेइंग इलेवन के साथ टीम इंडिया (Team India) मैदान पर उतरेगी।

प्लेइंग इलेवन में इस बड़े खिलाड़ियों की होगी वापसी

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

वर्ल्ड कप 2023 से ही टीम इंडिया (Team India) के कुछ बड़े खिलाड़ी बैक टू बैक चोटिल हुए हैं। हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को पहले से ही चोटिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों के आगामी टी20 तक पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है और अधिकतर खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह भी मिल सकती है।

बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को अच्छा उपचार देने के लिए हाल ही में इंग्लैंड भेजा है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी पहले से इंग्लैंड में हैं। ऐसे में साफ़ है कि बोर्ड इन खिलाड़ियों को आईपीएल तक फिट देखना चाहता है, जिससे इनका टी20 वर्ल्ड कप में खेलना तय हो जाए।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का कप्तान बनेगा ये धाकड़ गेंदबाज, खुद किया कंफर्म

कुछ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन –

Team India
Team India

बल्लेबाज : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत तो शुभमन गिल ही करेंगे। इसके अलावा तीसरे नंबर पर विराट कोहली की जगह फिक्स है। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और पांचवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बैटिंग करने के लिए उतरेंगे। वहीं, रिंकू सिंह नंबर 6 पर मोर्चा संभालेंगे।

ऑलराउंडर : हार्दिक पांड्या की वापसी से टीम इंडिया (Team India) का यह डिपार्टमेंट काफी मजबूत नजर आ रहा है। वहीं, रविंद्र जडेजा भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से टीम की जीत में योगदान देने की क्षमता रखते हैं।

गेंदबाजी : जसप्रीत बुमराज और मोहम्मद सिराज के ऊपर तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने की जिम्मेदारी होगी। इसमें उन्हें हार्दिक पांड्या का साथ मिलेगा। स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें, तो रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जोड़ी एक साथ मैदान पर नजर आ सकती है।

Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

बैकअप खिलाड़ी – अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शार्दुल ठाकुर।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: पुजारा-सरफराज नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने विराट कोहली को किया रिप्लेस, रणजी में लगा चुका है रनों का अंबार

"